newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

BJP’s Taunt on Arvind Kejriwal : जेल जाने की बारी आई तो…अंतरिम जमानत अवधि बढ़ाने की अरविंद केजरीवाल की मांग पर बीजेपी ने कसा तंज

BJP’s Taunt on Arvind Kejriwal : दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि दिल्ली के भ्रष्ट मुख्यमंत्री की नौटंकी फिर चालू हो गई है। वहीं बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा बोले, जो इंसान देश भर में घूम-घूम कर प्रधानमंत्री मोदी के लिए अपशब्द बोल रहा है जब जेल जाने की बारी आई तो उसकी तबियत खराब हो गई।

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने स्वास्थ्य संबंधी कुछ जांचें कराए जाने का हवाला देते हुए अपनी अंतरिम जमानत की अवधि सात दिन बढ़ाने की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है। केजरीवाल की इस याचिका पर बीजेपी की ओर से तंज कसा गया है। दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने केजरीवाल को निशाने पर लेते हुए कहा कि दिल्ली के भ्रष्ट मुख्यमंत्री की नौटंकी फिर चालू हो गई है। अब इस भ्रष्ट मुख्यमंत्री ने सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका में कहा कि है मेरी सात दिन की अंतरिम जमानत की अवधि बढ़ाई जाए क्योंकि मेरी तबियत खराब है।

सचदेवा बोले, पूरे चुनाव प्रचार के दौरान उनकी तबियत ठीक थी। घूम-घूम कर आम आदमी पार्टी और इंडी गठबंधन का प्रचार किया और अब नई-नई बीमारियों को हवाला दिया जा रहा है। नए-नए टेस्ट कराने की बात कर रहे हैं और रिपोर्ट जो उन्होंने जमा कराई है वो किसी सरकारी नहीं बल्कि प्राइवेट हॉस्पिटल की है। जानबूझकर अंतरिम जमानत की छूट का फायदा उठा चाहते हैं। केजरीवाल अभी पंजाब में चुनाव प्रचार कर रहे हैं, अगर तबियत खराब है तो पंजाब में क्या कर रहे हैं। ये सिर्फ नौटंकी है। सचदेवा ने कहा कि मैं पंजाब की जनता को पहले ही बता देना चाहता हूं कि तीन दिन केजरीवाल पंजाब में रहेंगे और उनको वहां चक्कर आएंगे, गिरने की कोशिश करेंगे, वो सारे ड्रामे करेंगे जिससे उनकी अंतरिम जमानत अविध बढ़ जाए।

बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने इस मामले में कहा अरविंद केजरीवाल कल तक मीडिया इंटरव्यू में कह रहे थे कि अगर इंडी गठबंधन की सरकार बनी तो मुझे जेल नहीं जाना पड़ेगा। अब एक बात तो स्पष्ट है कि बीजेपी की सरकार फिर बन रही है और इसीलिए केजरीवाल जमानत बढ़ाने की मांग कर रहे हैं। सिरसा बोले, हैरानगी इस बात की है जो आदमी तंदुरुस्त घूम रहा है, देश भर में घूम-घूम कर प्रधानमंत्री मोदी के लिए अपशब्द बोल रहा है जब जेल जाने की बारी आई तो उसकी तबियत खराब हो गई।