newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Kangana Ranaut: पंजाब में किसानों ने कंगना के काफिले को घेरा, माफी मांगने को कहा, एक्ट्रेस ने बताई पूरी कहानी

Farmers Protest Against Kangana Ranaut: अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम के माध्यम से बताया कि, जब वे मनाली से चंडीगढ़ जा रहीं थीं, तब चंडीगढ़-ऊना नेशनल हाइवे पर कीरतपुर साहिब में किसानों ने उन्हें रोक लिया। साथ कंगना इसका वीडियो भी साझा किया है।

नई दिल्ली। बॉलीवुड (Bollywood) अभिनत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) अक्सर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में छाई रहती है। इसी बीच एक बार कंगना रनौत चर्चा में आई है दरअसल पंजाब जा रही कंगना को भीड़ के गुस्से का सामना करना पड़ा। इस बात की जानकारी खुद अभिनेत्री कंगना ने सोशल मीडिया के जरिए दी। कंगना ने सोशल मीडिया के जरिए दावा किया कि पंजाब में किसानों ने उनकी कार पर हमला भी किया। कंगना ने बताया कि किसानों ने उनकी गाड़ी को रोका और उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। इतना ही नहीं किसानों और महिलाओं ने कंगना रनौत के काफिले को रोककर माफी मांगने की भी मांग की। वहीं विवाद को बढ़ता देख मौके पर भारी पुलिस बल को भी बुलाया गया। हालांकि जैसे ही अभिनेत्री ने माफी तब जाकर मामला शांत हुआ और कंगना को जाने दिया।

अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम के माध्यम से बताया कि, जब वे मनाली से चंडीगढ़ जा रहीं थीं, तब चंडीगढ़-ऊना नेशनल हाइवे पर कीरतपुर साहिब में किसानों ने उन्हें रोक लिया। साथ कंगना इसका वीडियो भी साझा किया है। कंगना ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें दिख रहा है कि किसानों ने उन्हें चारों तरफ से घेर रखा है और उनका विरोध कर रहे है।


साथ ही किसानों के साथ महिलाए भी नजर आ रही है। किसानों ने अभिनेत्री से माफी मांग करते रहे। कंगना रनौत ने गाड़ी का शीशा खोला वहां मौजूद महिलाओं से माफी मांगी। जिसके बाद किसानों ने उन्हें जाने दिया।

माफी मांगने के बाद अभिनेत्री जाने लगी तो उन्होंने कार से उतरकर लोगों का अभिवादन भी किया। आपको बता दें कि कंगना रनौत कई बार किसान आंदोलन पर अपनी राय रख चुकी हैं। जिसको लेकर उनको विरोध का सामना भी करना पड़ा था। कंगना रनौत ने कहा, “अगर यहां पर पुलिस ना हो तो यहां पर खुलेआम लिंचिंग हो। इन लोगों पर शर्म आती है।”

यहां देखिए वीडियो-

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ABP News (@abpnewstv)