newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

सुशांत सुसाइड केसः पूर्व मैनेजर अंकित ने किया बड़ा दावा, स्टाफ पर लगाया एक्टर की हत्या का आरोप

बॉलीवुड के दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के निधन को दो महीने से ज्यादा हो चुके है। हर रोज इस केस (Sushant Suicide Case) में नए ट्विस्ट एंड टर्न्स आ रहे हैं। अब उनके पूर्व मैनेजर अंकित (Former manager Ankit) ने एक चौंकाने वाला बयान दिया है।

नई दिल्ली। बॉलीवुड (Bollywood) के दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के निधन को दो महीने से ज्यादा हो चुके है। हर रोज इस केस (Sushant Suicide Case) में नए ट्विस्ट एंड टर्न्स आ रहे हैं। अब उनके पूर्व मैनेजर अंकित (Former manager Ankit) ने एक चौंकाने वाला बयान दिया है।

sushant ex manager ankit

स्टाफ मेंबर्स पर हत्या का आरोप

अंकित ने सुशांत के स्टाफ मेंबर्स पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने स्टाफ मेंबर्स पर आरोप लगाते हुए कहा है कि एक्टर को उन लोगों ने मिलकर जान से मारा है। इसके अलावा उन्होंने कहा है कि सुशांत के रूम का दरवाजा अगर बंद था तो उन्होंने उसे खुलवाया क्यों नहीं। इंतजार क्यों करते रहे और दरवाजा तोड़ा क्यों नहीं। अंकित ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि एक्टर ने खुद अपनी जान नहीं ली है। वह काफी पॉजिटिव इंसान थे। लोगों को जिंदगी पॉजिटिवली लेने के लिए कहा करते थे। मुझे उन्होंने हमेशा एक बड़े भाई की तरह माना। मैनें कभी सुशांत को डिप्रेस नहीं देखा। हां, वह अपनी मां के लिए कविताएं लिखते थे और रोते भी थे।

sushant singh rajput

इसके आगे उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर आजकल जो वीडियो और फोटो सामने आ रहे हैं उसमें मैं एक नए व्यक्ति दीपेश को देख रहा हूं। मैंने जब सुशांत के यहां से जॉब छोड़ी तो दिपेश को जॉब मिली। उनकी जिम्मेदारी थी सुशांत की देखरेख करना। जब तक मैं सुशांत के साथ काम कर रहा था, तो वह कभी रूम का दरवाजा बंद करके नहीं सोए। हाउस स्टाफ ने जब सुशांत के रूम का दरवाजा बंद देखा तो उन्होंने खुलवाया क्यों नहीं।

sushant ex manager ankit2

‘मुझे जान से मारने की धमकी मिली’

आगे उन्होंने कहा कि एक्टर अपना एक कैलेंडर बनाते थे, जिसमें वह अगले दिन की दिनचर्या लिखते थे। मुझे यकीन नहीं हो रहा है कि पॉजिटिव व्यक्ति अपनी जान कैसे ले सकता है और वह डिप्रेशन में कैसे जा सकता है। अभी 4 दिन पहले मेरे पास एक कॉल आई जिसमें मुझे जान से मारने की धमकी मिली। उनका कहना था कि अगर मैं सुशांत के केस में विटनेस बनूंगा तो मेरी जान भी वैसे ही ली जाएगी जैसे सुशांत की जान ली। मुंबई पुलिस की ओर से मेरे पास कोई समन नहीं आया है और न ही मेरे से पूछताछ की गई है। मेरा स्टेटमेंट भी रिकॉर्ड नहीं हुआ है।

वहीं, इस मामले में ईडी ने वरुण माथुर को समन भेजा है। एक कंपनी INNSAEI VENTURES के को-डायरेक्टर थे वरुण माथुर और सुशांत इसी कंपनी के एडिशनल डायरेक्टर थे।

इसके अलावा सुशांत केस में काले बैग को लेकर खुलासा हुआ है। ये काला बैग शव ले जाने के लिए लाया गया था। बता दें की एम्बुलेंस का ड्राइवर पोर्टेबल बैग लेकर आया था। बैग ले जाने का वीडियो काफी वायरल हुआ था। जिसके बाद काले बैग पर सवाल उठने लगे थे।

Sushant Singh

वहीं, इस बीच इन दिनों कई वीडियो भी सामने आए जो सुशांत के परिवार के साथ बॉन्डिंग को दर्शा रहे हैं। दरअसल कुछ दिनों पहले इस तरह की बातें सामने आईं जिनमें ये कहा कि सुशांत के अपने परिवार से ही रिश्ते ठीक नहीं थे। लेकिन जिस तरह के वीडियो सामने आए हैं उनमें सुशांत की बॉन्डिंग देखी जा सकती है कि वो अपने परिवार से कितने खुश थे।