newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Fukrey 3 Trailer Out: लौट आई है फुकरे की टोली…,जफर भाई को छोड़ बाकी किरदारों ने मचाया गदर, रिलीज हुआ फुकरे-3 का ट्रेलर

Fukrey-3 Trailer Out: ये फिल्म का तीसरा पार्ट है और ट्रेलर को देखकर साफ पता चल रहा है कि फिल्म में कहानी पहले पार्ट की कहानी पर ही बेस्ड है। ट्रेलर आते ही सोशल मीडिया पर छा गया है। फैंस को फिल्म का ट्रेलर भी पसंद आ रहा है।

नई दिल्ली। लौट आए हैं फुकरे…., जी हां मच अवेटेड कॉमेडी से भरी फिल्म फुकरे-3 का मजेदार ट्रेलर रिलीज हो चुका है, जिसमें एक बार फिर चूचा बन वरुण शर्मा ने सबको हंसने पर मजबूर कर दिया है। ये फिल्म का तीसरा पार्ट है और ट्रेलर को देखकर साफ पता चल रहा है कि फिल्म में कहानी पहले पार्ट की कहानी पर ही बेस्ड है। ट्रेलर आते ही सोशल मीडिया पर छा गया है। फैंस को फिल्म का ट्रेलर भी पसंद आ रहा है। इस बार फिल्म में अली फजल को छोड़कर बाकी सभी पुराने किरदार नजर आ रहे हैं। अली फजल इन दिनों क्राइम ड्रामा सीरीज मिर्जापुर-3 की शूटिंग में बिजी हैं, जिसमें उन्होंने गुड्डू भैया का रोल प्ले किया था।

क्या है ट्रेलर में खास

फिल्म में चूंचा और भोली पंजाबन का किरदार बिल्कुल वैसा का वैसा है। ऋचा चड्ढा अपने दबंग किरदार से सबकी बैंड बजाती दिख रही हैं। वहीं चूंचा की कॉमेडी एक बार फिर सबका दिल रही हैं, हालांकि इस बार चूंचा खास क्वालिटी के साथ आ रहा है, जिसे आप ट्रेलर में देख सकते हैं। जबकि भोली पंजाबन दिल्ली जीतने के लिए इलेक्शन लड़ रही हैं। फुकरे-3 की कहानी भी पहली फिल्मों की कहानी पर ही आधारित है जिसे आगे बढ़ाया जा रहा है। फिल्म का ट्रेलर वाकई अच्छा है और आपको हंसने पर मजबूर कर देगा।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Farhan Akhtar (@faroutakhtar)


28 सितंबर को रिलीज होगी फिल्म

फिल्म 28 सितंबर को रिलीज होने वाली है। जिसमें पंकज त्रिपाठी, वरुण शर्मा, ऋचा चड्डा, पुनीत सम्राट और मनजोत सिंह लीड रोल में हैं। बता दें कि कल ही फिल्म से सभी किरदारों के पोस्टर्स रिलीज हुए थे। वरुण शर्मा अपने पुराने अवतार में पक्षी बने नजर आए, जबकि ऋचा राजनेता के अवतार में दिखीं। फिल्म के बजट की बात करें तो फिल्म 19 करोड़ में बनी है। फिल्म के पहले दो पार्ट भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कमा गए थे। इतना ही नहीं फिल्म के गानों को भी खूब प्यार मिला था, जिसमें अंबरसरिया को सबसे ज्यादा पसंद किया गया था।