newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Happy Birthday Dhanush: धनुष नहीं ये है एक्टर का असली नाम, एक्टिंग के साथ इन कामों में भी हैं माहिर

Happy Birthday Dhanush: अपने करियर की शुरुआत धनुष ने अपने पिता के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘थुल्लुवाधो इलामाई’ से किया था। धनुष न सिर्फ एक्टिंग में ही नहीं बल्कि संगीतकार और लेखक में भी माहिर हैं। धनुष बॉलीवुड में ‘कोलावरी डी’ गाने से सुर्खियों में आए थे। जिसके बाद वो रातों रात स्टार बन गए। उन्होंने साउथ की कई फिल्मों में जबरदस्त एक्टिंग की है।

नई दिल्ली। साउथ फिल्मों के दमदार अभिनेता आज यानी बुधवार को अपना 38वां जन्मदिन मना रहे हैं। 28 जुलाई 1983 को चेन्नई में जन्में धनुष का असल नाम वेंकटेश प्रभु कस्तूरी राजा हैं। उनके पिता का नाम कस्तूरी राजा है जो कि साउथ सिनेमा में मशहूर डायरेक्टर हैं। साउथ फिल्मों के दमदार एक्टरों में शामिल धनुष ने अपने करियर की शुरूआत 16 साल की उम्र में की थी जिसके बाद उन्होंने कई अवॉर्ड्स अपने नाम किए हैं।

धनुष

इस फिल्म से की थी शुरूआत

अपने करियर की शुरुआत धनुष ने अपने पिता के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘थुल्लुवाधो इलामाई’ से किया था। धनुष न सिर्फ एक्टिंग में ही नहीं बल्कि संगीतकार और लेखक में भी माहिर हैं। धनुष बॉलीवुड में ‘कोलावरी डी’ गाने से सुर्खियों में आए थे। जिसके बाद वो रातों रात स्टार बन गए। उन्होंने साउथ की कई फिल्मों में जबरदस्त एक्टिंग की है।

धनुष ने बॉलीवुड में साल 2013 में फिल्म राझणा में मुख्य भूमिका निभाई थी। इअस फिल्म में उनके साथ अभिनेत्री सोनम कपूर थी। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर काफी चर्चा में रही। बात करें धनुष की नीजी जिंदगी की तो ये एक शादीशुदा व्यक्ति है। इनकी पत्नी का नाम ऎश्वर्या है जो कि फिल्मों के महानायक कहे जाने वाले साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की बेटी हैं।

इस फिल्म में आने वाले हैं नजर

धनुष एक बार अपनी फिल्म से धमाल मचाने को तैयार हैं। धनुष AR ENTERTAINMENTS द्वारा निर्मित और TRIDENT ARTS द्वारा प्रस्तुत “सिला नेरंगलिल सिला मनिथार्गल” की फिल्म में मुख्य किरदार में नजर आएंगे। फिलहाल फिल्म का फर्स्ट लुक जारी किया जा चुका है। जिसे धनुष ने ट्वीट कर अपने फैंस के लिए शेयर किया था।