newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Happy Birthday Gulzar: पहली ही नज़र में राखी को दिल दे बैठे थे गुलजार, जानिए आखिर क्यों हुईं राहें जुदा

Happy Birthday Gulzar: मुंबई शहर गुलजार के लिए नया था, जहां उनका जानने वाला कोई नहीं था। तो गुलजार ने अपना गुजारा करने के लिए गैराज में काम करना शुरू कर दिया था। गैराज में उन्हें जब भी समय मिलता था वह कविताएं लिखा करते थे। लेकिन फिल्म में गुलजार के करियर की शुरूआत 1961 में विमल राय के सहायक के रुप में हुई थी। जहां उन्होंने ऋषिकेश मुखर्जी और हेमंत कुमार के साथ भी काम किया था।

नई दिल्ली। बॉलीवुड में अच्छी-खासी पहचान बनाने वाले गुलजार का नाम तो सभी ने सुना है। आज भी गुलजार के गाने सुनते ही लोगों मं अलग जोश और उमंग देखी जाती है। लेकिन क्या आपको पता है कि अपनी की ताकत के सहारे लोगों के दिलों में जगह बनाने वाले गुलजार का जीवन बेहद ही साधारण रहा है। उनका जन्म 18 अगस्त 1934 को पंजाब के झेलम में हुआ था, जिनका नाम संपूर्ण सिंह कालरा रखा गया। उनके इस नाम के बारे में बहुत ही कम लोग जानते हैं। बंटवारे के बाद गुलजार अपने परिवार के साथ अमृतसर में आ गए थे। लेकिन अमृतसर में गुलजार का मन नहीं लगा, तो वह मुंबई चले आए।

गैराज में करते थे काम

मुंबई शहर गुलजार के लिए नया था, जहां उनका जानने वाला कोई नहीं था। तो गुलजार ने अपना गुजारा करने के लिए गैराज में काम करना शुरू कर दिया था। गैराज में उन्हें जब भी समय मिलता था वह कविताएं लिखा करते थे। लेकिन फिल्म में गुलजार के करियर की शुरूआत 1961 में विमल राय के सहायक के रुप में हुई थी। जहां उन्होंने ऋषिकेश मुखर्जी और हेमंत कुमार के साथ भी काम किया था। इसी दौरान गुलजार को बंदिनी फिल्म में लिरिक्स लिखने का मौका मिला था। उन्होंने फिल्म बंदिनी के लिए ‘मोरा गोरा अंग लेई ले’ लिखा।

पहली नजर में हुआ राखी से इश्क

बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा राखी से गुलजार को मोहब्बत हो गई थी। हालांकि राखी पहले से शादीशुदा थीं, क्योंकि 15 साल की उम्र में ही उनकी शादी बांग्ला एक फिल्मकार से कर दी गई थी। हालांकि राखी की शादी ज्यादा समय तक नहीं चली और रिश्ता टूट गया था। गुलजार की राखी से पहली मुलाकात बॉलीवुड की एक पार्टी में हुई थी, जहां उन्हें देखते ही वह दिल दे बैठे थे। आखिरकार 15 मई 1973 को दोनों ने शादी कर ली थी।

इस वजह से हुए अलग

दरअसल कश्मीर में फिल्म आंधी की शूटिंग चल रही थी। इस फिल्म की हीरोइन सुचित्रा सेन, अभिनेता संजीव कुमार रोल प्ले कर रहे थे। लेकिन अभिनेत्री संजीव कुमार से खासा नाराज थीं, इसीलिए गुलजार उन्हे मनाने पहुंच गए। बंद कमरे में घंटों दोनों तक बात की, उनके कमरे से राखी ने गुलजार को निंकलते हुए देखा। जिसके बाद दोनों में खुब लड़ाई हुई। मीडिया रिर्पोट की माने तो गुलजार ने राखी पर हाथ भी उठाया था। जिसके बाद दोनों ने अपनी राहें अलग-अलग कर ली। हालांकि कई सार्वजनिक मंचों दोनों साथ दिखाई दिए हैं लेकिन बीते 44 सालों से गुलजार अकेले ही रह रहे हैं।