newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Happy Birthday Jacqueline: बॉलीवुड की फैमस अदाकारा जैकलीन फर्नांडीज, रह चुकी हैं श्रीलंका में पत्रकार

Happy Birthday Jacqueline: जैकलीन बचपन से ही चाहती थी कि वह एक अभिनेत्री बनें। इस चाहत में उन्होंने कई इंटरव्यू में भी दिए। उन्होंने बताया कि फिल्मों में इंटरेस्ट के कारण उन्होंने जॉन स्कूल ऑफ एक्टिंग में भी दाखिला लिया था। बता दें कि जैकलीन श्रीलंका में बतौर टीवी पत्रकार के रूप में भी काम कर चुकी हैं। जिसके बाद उन्होंने मॉडलिंग शुरू की।

नई दिल्ली। बॉलीवुड की फैमस एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज आज अपना जन्मदिन मना रही हैं। 11 अगस्त को 1985 में जन्मीं जैकलीन ने का बॉलीवुड में आज काफी अच्छा नाम है। लेकिन उनका यह सफर इतना आसान नहीं था। वह बचपन से ही एक अभिनेत्री बनना चाहती थी। जिसे लेकर उन्होंने काफी मेहनत की और एक शानदार सफर तय करके आज अपनी एक्टिंग से उन्होंने खुद को बॉलीवुड में स्थापित कर लिया है। अपने करियर में जैक्लीन ने अभी तक कई बेहतरीन फिल्मों के लिए काम किया और फैंस का दिल जीता।

साल 2006 में जैकलीन मिस श्रीलंका यूनिवर्स का खिताब अपने जीता था। तभी से लोगों की दीवानगी जैकलीन के प्रति देखी गई थी। लेकिन बॉलीवुड में उनका सफर आसान नहीं था। साल 2009 में उन्होंने बॉलीवुड में डेब्यू किया था, मगर इसके पीछे भी जैकलीन को बहुत संघर्ष करना पड़ा। वह बचपन से ही चाहती थी कि वह एक अभिनेत्री बनें। इस चाहत में उन्होंने कई इंटरव्यू में भी दिए। उन्होंने बताया कि फिल्मों में इंटरेस्ट के कारण उन्होंने जॉन स्कूल ऑफ एक्टिंग में भी दाखिला लिया था। बता दें कि जैकलीन श्रीलंका में बतौर टीवी पत्रकार के रूप में भी काम कर चुकी हैं। जिसके बाद उन्होंने मॉडलिंग शुरू की।

कहा जाता है कि इसी मॉडलिंग के सिलसिले में ही वह भारत आई और साल 2009 में उन्होंने निर्देशक सुजॉय घोष की फैंटसी ड्रामा ‘अलादीन’ के लिए ऑडिशन भी दिया था। इस बारे में जैकलीन ने कभी सोचा भी नहीं था, और उन्हें बॉलीवुड में ब्रेक मिल गया।

इस फिल्म में जैकलीन के साथ रितेश देशमुख थे, साथ ही अमिताभ बच्चन भी फिल्म में अहम भूमिका में थे। हालांकि यह फिल्म सुपरहिट नहीं रही है। इसके बाद जैकलीन ‘मर्डर 2’ में भी नजर आई, उनकी यह फिल्म में काफी हिट थी। इसके बाद भी जैक्लीन ने कई फिल्मों में काम किया लेकिन सलमान खान के साथ आई उनकी फिल्म ‘किक’ के बाद उन्होंने अपनी पहचान बनाई।