newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Brahmastra: क्या ब्रह्मास्त्र फिल्म की कमाई के लिए Karan Johar ने दर्शकों से पैसा लूटने का ये नया दांव खेला है

Brahmastra: क्या ब्रह्मास्त्र फिल्म की कमाई के लिए Karan Johar ने दर्शकों से पैसा लूटने का ये नया दांव खेला है इसके अलावा आपको बता दें लोगों का मानना है कि करण जौहर (Karan Johar) ने अब इस फिल्म को लेकर एक नई चाल चाल दी है, क्या है पूरा मामला हम आपको यहां बताएंगे।

नई दिल्ली। ब्रह्मास्त्र (Brahmastra) फिल्म को रिलीज़ हुए 4 दिन हो गए हैं। फिल्म ने भले ही अच्छी कमाई करी हो लेकिन जिस हिसाब से फिल्म को बनाने में लागत लगी है। इस फिल्म की कमाई उतनी ख़ास नहीं है। इसके अलावा फिल्म को लेकर कई तरह के झूठ भी फैलाए जा रहे हैं। तरह तरह के दावे किए जा रहे हैं। फिल्म अभी अपने लागत के आंकड़े को नहीं छू पाई है लेकिन इस फिल्म को सुपरहिट बताया जा रहा है। इस फिल्म की कमाई को लेकर जो आंकड़े दिए जा रहे हैं वो भी कहीं न कहीं झूठे साबित हो रहे हैं क्योंकि लोगों का मानना है कि जब थिएटर खाली हैं तो आखिर क्यों इस फिल्म की कमाई को इतना ज्यादा बताया जा रहा है। इसके अलावा आपको बता दें लोगों का मानना है कि करण जौहर (Karan Johar) ने अब इस फिल्म को लेकर एक नई चाल चाल दी है, क्या है पूरा मामला हम आपको यहां बताएंगे।

राष्ट्रीय सिनेमा दिवस

आपको बता दें 16 सितंबर 2022 को भारत के लगभग सभी सिनेमाघरों में राष्ट्रीय सिनेमा दिवस (National Cinema Day) मनाया जाना था। जिसमें मल्टीप्लेक्सस एसोसिएशन ऑफ़ इण्डिया की तरफ से एक बयान आया था, जहां कहा गया था कि 16 सितंबर को फिल्म के टिकट प्राइज़ मात्र 75 रूपये रहेंगे। जब से 16 सितंबर को फिल्म के टिकट प्राइज़ मात्र 75 रूपये करने का एलान किया गया था तब से दर्शकों में काफी उत्साह भी देखने को मिल रहा था। क्योंकि दर्शकों की जेब का खर्च कम होने वाला था।

क्या थी दर्शकों के लिए खुशखबरी

कोरोना महामारी (Corona Pandemic) आने के बाद वैसे ही दर्शकों की जेब से, पैसा कम ही निकल रहा था। वो उन्हीं चीज़ों पर पैसा खर्च कर रहे थे जो उनके लिए उपयोगी था। बिना जरूरत की चीज़ों पर पैसा खर्च करना, दर्शक पसंद नहीं कर रहे थे। ऐसे में उनके लिए एक मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया (MAI) की तरफ से एक खुशखबरी आई थी जहां फिल्म देखने के लिए दर्शकों की जेब खर्च पर असर काफी न्यूनतम (Minimum) पड़ने वाला था। ऐसे में उन दर्शकों को भी फिल्म देखने का मौका मिल सकता था जो महंगे टिकट (High Cost Ticket Price) के कारण फिल्म देखने सिनेमाघर नहीं जा पाते थे।

क्या और क्यों हुआ है परिवर्तन

लेकिन अब इस नियम में बदलाव कर दिया गया है। तमाम खबरों के मुताबिक़ अब सिनेमा दिवस को 16 सितंबर को नहीं बल्कि 23 सितंबर को मनाया जाएगा। ऐसा इसलिए है क्योंकि मेकर्स को लगता है कि ब्रह्मास्त्र फिल्म इस समय एक ठीक-ठाक बिजनेस कर रही है। ऐसे में रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) अभिनयकृत फिल्म ब्रह्मास्त्र को नुकसान से बचाने के लिए इस प्रकार की कोशिश की जा रही है। क्योंकि ब्रह्मास्त्र फिल्म की अधिक कमाई उसके महंगे टिकट बिक्री के कारण ही हो रही है। ऐसे में अगर एक दिन भी इस फिल्म के टिकट प्राइज़ को कम किया गया तो फिल्म को काफी नुकसान हो सकता है। इसलिए मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया को लगता है कि यह फिल्म आने वाले सप्ताह में भी अच्छी कमाई कर सकती है। ऐसे में ब्रह्मास्त्र के मेकर्स की कमाई पर असर न पड़े इसलिए सिनेमा दिवस को 16 सितंबर की जगह 23 सितंबर को मनाने की तैयारी चल रही है।