newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Ajay Devgn-Raveena Tandon:’वो झूठी और ड्रामेबाज है…’ जब अजय देवगन ने सरेआम की थी रवीना टंडन की बेइज्जती, दी थी डॉक्टर को दिखाने की सलाह

Ajay Devgn-Raveena Tandon: दरअसल दोनों के प्यार के चर्चे फिल्म दिलवाले से शुरू हुए थे। जिसके बाद अजय की लाइफ में करिश्मा कपूर की एंट्री होती है।दोनों ने जिगर, संग्राम, सुहाग और धनवान जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम किया जिसके बाद दोनों के अफेयर के चर्चे तेज हो गए।

नई दिल्ली। 90 के दशक में कई सुपरहिट जोड़ियों ने सिनेमाघरों को हिलाकर रख दिया। कुछ जोड़ियां सिर्फ पर्दे तक सीमित रह गईं जबकि कुछ जोड़ियां असल जिंदगी में भी प्यार के फुल खिलाती दिखीं। ऐसी ही एक जोड़ी थी अजय देवगन और रवीना टंडन की। दोनों के प्यार के चर्चे फिल्म दिलवाले से शुरू हुए और मीडिया गलियारों में काफी चर्चित रहे थे लेकिन दोनों की प्रेम कहानी का अंत बहुत दर्दनाक हुआ था। कहानी ऐसे मोड़ पर आकर खत्म हुई थी कि अजय ने रवीना को झूठी और ड्रामेबाज तक कह दिया था। दोनों की राहें  कैसे अलग हुईं..ये आपको हम आज अपनी स्टोरी में बताएंगे।

फिल्म दिलवाले से हुई थी प्यार की शुरुआत

दरअसल दोनों के प्यार के चर्चे फिल्म दिलवाले से शुरू हुए थे। जिसके बाद अजय की लाइफ में करिश्मा कपूर की एंट्री होती है।दोनों ने जिगर, संग्राम, सुहाग और धनवान जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम किया जिसके बाद दोनों के अफेयर के चर्चे तेज हो गए। कहा जाता है कि रवीना को ये बात नागवार गुजरी और उन्होंने मीडिया के सामने ऐलान कर दिया कि वो अजय के साथ रिलेशनशिप में हैं। हालांकि अजय देवगन ने खबरों का खंडन किया और खुले तौर पर रवीना को झूठी और ड्रामेबाज घोषित कर दिया। उन्होंने मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि रवीना को एक सायकायट्रिस्ट की जरूरत है।

 

एक्टर ने किया था आरोपों का खंडन

एक्टर से सवाल किया गया कि रवीना ने दावा किया है आपने उन्हें लव-लेटर्स तक लिखे हैं। इस बात का जवाब देते हुए एक्टर ने कहा कि लेटर्स..कैसे लेटर्स…अगर वाकई ऐसा है तो उससे कहो कि वो उन लेटर्स को मीडिया पर छपवा दें..। इससे सारा सच सामने आ जाएगा..मैं खुद उन लेटर्स को पढ़ना चाहूंगा….कि मैं भी देखना चाहता हूं कि उसके दिमाग में आखिर क्या चल रहा है। ये सब झूठ और बकवास है…ये सिर्फ एक पब्लिसिटी स्टंट है और कुछ नहीं। हमारी फैमिली काफी क्लोज हैं और मेरी बहन उसकी सहेली..। इसलिए हमारा मिलना और बातचीत होती थी। इसके सिवा और कुछ नहीं।