newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

यहां जानें कैसी बीती रिया चक्रवर्ती की भायखला जेल में पहली रात, जमानत पर आज होगी सुनवाई

रिया चक्रवर्ती (Rhea Charkravarty) 22 सितंबर तक न्यायिक हिरासत में हैं और मुंबई की भायखला जेल (Byculla Jail) में बंद हैं। भायखला जेल में बुधवार को रिया की पहली रात कटी।

मुंबई। बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Raput) मौत केस से जुड़े ड्रग्स कनेक्शन (Drugs Connection) में रिया चक्रवर्ती (Rhea Charkravarty) पर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने बड़ा शिकंजा कसा है। जिसके चलते वो 22 सितंबर तक न्यायिक हिरासत में हैं और मुंबई की भायखला जेल (Byculla Jail) में बंद हैं। भायखला जेल में बुधवार को रिया की पहली रात कटी।

rhea chakravarty2

अलग सेल में रिया

बता दें कि आज रिया समेत गिरफ्तार सभी आरोपियों (ड्रग तस्कर अनुज केशवानी को छोड़कर) की जमानत याचिका पर सुनवाई होगी। खबरों की मानें तो रिया चक्रवर्ती के सेल के ठीक बगल वाले बैरक में शीना बोरा हत्याकांड मामले में आरोपी इंद्राणी मुखर्जी भी है। रिया को सामान्य बैरक में नहीं, बल्कि अलग सेल में रखा गया है। जेल प्रशासन की ओर से रिया की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है।

rhea at ncb office

रिया की जेल में पहली रात

इस केस की मुख्या आरोपी रिया को दोपहर बाद जेल भेजा गया। मुंबई की भायखला जेल जब रिया चक्रवर्ती आईं तो उन्हें सामान्य बैरक में नहीं, बल्कि अलग सेल में जगह दी गई। जेल सूत्रों के मुताबिक, रिया को रात का खाना दिया गया, जिसमें दो रोटी, चावल, दाल और सब्जी था।

एनसीबी लॉकअप में भी काटी थी एक रात

बता दें कि मंगलवार को एनसीबी ने रिया को गिरफ्तार किया और कोर्ट में पेश करने के बाद मुंबई के एक स्थानीय मजिस्ट्रेट ने रिया को मंगलवार देर रात 22 सितंबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। क्योंकि जेल मैनुअल के मुताबिक, रात में किसी कैदी की एंट्री नहीं होती, इसलिए रिया को मंगलवार की रात एनसीबी के लॉकअप में ही रखा गया। अगले दिन बुधवार को जेल भेजा गया।

rhea sushant

रिया की जमानत पर सुनवाई आज

सुशांत केस से जुड़े ड्रग्स एंगल में गिरफ्तार रिया चक्रवर्ती ने बुधवार को मुंबई की एक सत्र अदालत में जमानत याचिका दायर की, जिस पर आज यानी बृहस्पतिवार को सुनवाई होगी। एनसीबी ने रिया को गिरफ्तार किया था। मंगलवार को मजिस्ट्रेट अदालत ने उन्हें जमानत देने से इनकार कर दिया था। उसके बाद रिया ने जमानत के लिए दूसरी बार प्रयास किया है। गौरतलब है कि यह याचिका उनके वकील सतीश मानेशिंदे द्वारा दायर की गयी है और इसमें 28 वर्षीय अभिनेत्री ने स्वयं के ‘निर्दोष’ होने का दावा किया है। याचिका में कहा गया है कि उन्होंने कोई अपराध नहीं किया है और मामले में उन्हें फंसाया गया है। इस मामले पर कोर्ट आज सुनवाई करेगा और अपना फैसला सुनाएगा।