newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Sam Bahadur First Review: देखने जा रहे हैं विक्की कौशल की फिल्म ”सैम बहादुर” तो पहले यहां जान लीजिये पूरा रिव्यू

Sam Bahadur First Review: ये फिल्म एक बायोपिक है जो देश के पहले फिल्ड मार्शल सैम मानेकशॉ की जिंदगी पर आधारित है। फिल्म में विक्की कौशल ने सैम बहादुर की भूमिका निभाई है। इस फिल्म का निर्देशन मेघना गुलजार ने किया है। वहीं रॉनी स्क्रूवाला इस फिल्म के प्रोड्यूसर हैं। इस फिल्म में विक्की कौशल के अलावा सान्या मल्होत्रा और फातिमा सना शेख ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

नई दिल्ली। बॉलीवुड के फाइनेस्ट एक्टर्स में से एक विक्की कौशल की फिल्म ‘सैम बहादुर’ इस शुक्रवार यानि कि 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। ये फिल्म एक बायोपिक है जो देश के पहले फिल्ड मार्शल सैम मानेकशॉ की जिंदगी पर आधारित है। फिल्म में विक्की कौशल ने सैम बहादुर की भूमिका निभाई है। इस फिल्म का निर्देशन मेघना गुलजार ने किया है। वहीं रॉनी स्क्रूवाला इस फिल्म के प्रोड्यूसर हैं। इस फिल्म में विक्की कौशल के अलावा सान्या मल्होत्रा और फातिमा सना शेख ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। बुधवार की देर रात इस फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई, जिसमें विक्की कौशल के भाई सनी कौशल भी ये फिल्म देखने पहुंचे थे और अब सनी ने सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर पोस्ट भी किया है। तो आइए जानते हैं ”सैम बहादुर” का फर्स्ट रिव्यू डिटेल में।

सनी कौशल ने किया खास पोस्ट

एक्टर सनी कौशल ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपने भाई की फिल्म ”सैम बहादुर” की तारीफ में एक लंबा नोट शेयर किया है। सनी ने इस फिल्म को ”अद्भुत” करार दिया है और इस फिल्म को बनाने के लिए मेघना गुलजार का शुक्रिया भी अदा किया है। सनी ने लिखा- ”क्या फिल्म है… क्या अमेजिंग फिल्म है… RSV मूवीज और मेघना गुलजार सैम बहादुर को बनाने के लिए आप दोनों का शुक्रिया।”

आगे सनी ने लिखा- ”ये ट्रूली रिमार्केबल है कि आपने महज ढाई घंटे में इस व्यक्ति के जीवन, चरित्र, प्यार को इतनी खूबसूरती से कैसे दिखाया है कि उन्होंने अपने देश और वर्दी के लिए काम किया.. इसने मुझे हंसाया, रुलाया, इंस्पायर किया और सबसे जरूरी बात यह है कि इसने मुझे एहसास कराया कि ग्रेट करेज और कैरेक्टर का क्या मतलब होता है।”

सनी ने अपने भाई विक्की की तारीफों के पढ़े कसीदे

सनी ने अपने नोट में सान्या मल्होत्रा और फातिमा सना शेख की सराहना करते हुए उनकी परफॉर्मेंस को शानदार बताया। इसके बाद उन्होंने अपने भाई विक्की कौशल के बारे में बात की और कहा कि विक्की ने इस फिल्म में खुद ही खुद को मात दी है। सनी ने लिखा है कि – ”विक्की कौशल जब भी मुझे लगता है कि आपने खुद को पछाड़ दिया है आप मुझे सरप्राइज कर देते हैं। मुझे पता है कि आपने इस फिल्म को मेनिफेस्ट किया है और अब मैं देख सकता हूं कि क्यों.. मुझे लगता है कि इस फिल्म ने आपको चुना है.. मुझे नहीं लगता कि कोई भी ऐसा सैम का किरदार बेहतर ढंग से सकता है… आपने एक ऐसे व्यक्ति के जीवन को चित्रित करने के लिए अपना दिल और आत्मा और सब कुछ लगा दिया है, जिसे बहुत बहादुरी से जीया गया था।” सनी ने आगे कहा कि उन्हें अपने भाई पर बहुत गर्व है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Vicky Kaushal (@vickykaushal09)

सैम मानेकशॉ की लाइफ पर बेस्ड है सैम बहादुर

बता दें कि विक्की कौशल की फिल्म ”सैम बहादुर” भारत के पहले फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ की जिंदगी पर आधारित है। सेना में उनका करियर चार दशकों और पांच युद्धों तक रहा। सैम मानेकशॉ भारतीय सेना के पहले अधिकारी थे जिन्हें फील्ड मार्शल के पद पर पदोन्नत किया गया था और 1971 के भारत-पाक युद्ध में उनकी सैन्य जीत के कारण बांग्लादेश का निर्माण हुआ था।