newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

IIFA Awards Nominations 2022: आईफा अवॉर्ड की नॉमिनेशन लिस्ट जारी, ‘शेरशाह’ ने मारी बाजी, यहां देखें पूरी लिस्ट

IIFA Awards Nominations 2022: IIFA अवॉर्ड के लिए 12 पॉपुलर कैटेगरी के लिए नॉमिनेशन की घोषणा हो चुकी है। बता दें कि इस बार  IIFA अवॉर्ड अबू धाबी में 20 और 21 मई, 2022 को होगा। खास बात ये है कि कोविड के बाद और दो साल के अंतराल के बाद पॉपुलर अवॉर्ड्स होने वाले हैं।

नई दिल्ली। अंतर्राष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकादमी यानी IIFA अवॉर्ड की घोषणा हो चुकी है।हर कोई एक्साइटेड है कि किस फिल्म और हीरो को  बेस्ट अवॉर्ड मिलेगा। हालांकि ये तो अवॉर्ड वाले दिन ही पता चलेगा। फिलहाल IIFA अवॉर्ड के लिए 12 पॉपुलर कैटेगरी के लिए नॉमिनेशन की घोषणा हो चुकी है। बता दें कि इस बार  IIFA अवॉर्ड अबू धाबी में 20 और 21 मई, 2022 को होगा। खास बात ये है कि कोविड के बाद और दो साल के अंतराल के बाद पॉपुलर अवॉर्ड्स होने वाले हैं।  तो चलिए जानते हैं कि किस फिल्म और हीरो ने किस कैटेगरी में अपनी जगह बनाई है।

‘शेरशाह’ ने मारी बाजी

इस सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी स्टारर फिल्म शेरशाह ने 12 कैटेगरी में ही अपनी जगह बना ली है। जबकि रणवीर सिंह की 83 ने 9 और अभिषेक बच्चन की मल्टीस्टारर लूडो 5 कैटेगरी में अपनी जगह बनाई है। वहीं सारा अली खान की अतरंगी और तापसी पन्नू की थप्पड़ का 5 कैटेगरी में नॉमिनेशन हुआ है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by IIFA Awards (@iifa)

यहां देखें पूरी लिस्ट

बेस्ट पिक्चर- शेरशाह, 83, लूडो, तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर, थप्पड़

बेस्ट डायरेक्टर- कबीर खान (83),अनुराग बसु (लूडो),शूजीत सरकार (सरदार उधम),विष्णुवर्धन (शेरशाह),अनुभव सिन्हा (थप्पड़)

बेस्ट एक्टर इन लीड रोल(फीमेल)- विद्या बालन (शेरनी),कृति सनोन (मिमी), सान्या मल्होत्रा (पग्लैट), कियारा आडवाणी (शेरशाह), तापसी पन्नू (थप्पड़)

बेस्ट एक्टर इन लीड रोल(मेल)-रणवीर सिंह (83),विक्की कौशल (सरदार उधम), सिद्धार्थ मल्होत्रा (शेरशाह), स्वर्गीय इरफान खान (अंग्रेजी मीडियम),मनोज बाजपेयी (भोंसले)

बेस्ट एक्टर इन सपोर्टिंग रोल(फीमेल)- गौहर खान (14 फेरे),राधिका मदान (अंग्रेजी मीडियम),लारा दत्ता (बेल बॉटम),शालिनी वत्स (लूडो),साई तम्हणकर (मिमी)

बेस्ट एक्टर इन सपोर्टिंग रोल(मेल)-जीवा (83), पंकज त्रिपाठी (83),पंकज त्रिपाठी (लूडो),सैफ अली खान (तानाजी: द अनसंग वॉरियर),कुमुद मिश्रा (थप्पड़)

बेस्ट स्टोरी(ओरिजिनल)-हिमांशु शर्मा (अतरंगी रे) शुभम (ईब अल्ले ऊ!), अनुराग बसु (लूडो),, संदीप श्रीवास्तव (शेरशाह)

बेस्ट स्टोरी(एडेप्टेड)- कबीर खान, संजय पूरन सिंह चौहान (आईसीसी विश्व कप 1983 पर आधारित) (83), अभिषेक चौबे, हुसैन हैदरी (अंकाही कहानी), लक्ष्मण उटेकर, रोहन शंकर (मिमी), ओम राउत ( तन्हाजी: द अनसंग वॉरियर), विजयेंद्र प्रसाद (थलाइवी)।

बेस्ट प्लेबैक सिंगर (फीमेल)- चाका चक (अतरंगी रे) के लिए श्रेया घोषाल, कल्ले काले (चंडीगढ़ करे आशिकी) के लिए प्रिया सरैया, परम सुंदरी (मिमी) के लिए श्रेया घोषाल, रांझा (शेरशाह) के लिए जसलीन रॉयल, असीस हैं। रतन लम्बियां (शेरशाह) के लिए कौर।