newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Ram Gopal Varma: राम गोपाल वर्मा ने The Kashmir Files, RRR और KGF 2 जैसी फिल्मों में से किसे बुरा -भला कहा

Ram Gopal Varma: राम गोपाल वर्मा ने The Kashmir Files, RRR और KGF 2 जैसी फिल्मों में से किसे बुरा -भला कहा रामगोपाल वर्मा ने केजीएफ, आरआरआर और द कश्मीर फाइल्स जैसी सफल फिल्मों के लिए क्या कुछ कहा है यहां उसी बारे में बात करेंगे।

नई दिल्ली। राम गोपाल वर्मा जो की बॉलीवुड में बेबाक डायरेक्टर के तौर पर जाने जाते हैं। जिन्होंने बहुत सारे डायरेक्टर को काम भी दिया है। अपनी डार्क फिल्मों से जाने जाने वाले डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा की हाल ही में एक फिल्म आई थी। जिसका नाम था लड़की। लेकिन या फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बिल्कुल भी न चल सकी लेकिन अब राम गोपाल वर्मा अन्य फिल्मों और उसके मेकर्स पर टिप्पणी करते नज़र आ रहे हैं। रामगोपाल वर्मा पहले भी अपने बयान या किसी वीडियो के चलते चर्चा में बने रहते थे। लेकिन इस बार वो चर्चा में इसलिए बने हैं क्योंकि हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू में भारत की तीन सफल फिल्मों के बारे में खुलकर बोला है। रामगोपाल वर्मा ने केजीएफ, आरआरआर और द कश्मीर फाइल्स जैसी सफल फिल्मों के लिए क्या कुछ कहा है यहां उसी बारे में बात करेंगे।

रामगोपाल वर्मा ने कहा है ” केजीएफ 2 और द कश्मीर फाइल्स दो ऐसी फिल्में हैं जिन्होंने सब कुछ तबाह कर दिया है। केजीएफ 2 बॉलीवुड में किसीको पसंद नहीं आई है। जो फिल्म किसी को पसंद नहीं आती है वह ऐसी कमाई करती है तब आप कंफ्यूस हो जाते हो। इसके अलावा उन्होंने आगे यहां तक कहा,”एक बहुत बड़े डायरेक्टर ने मुझसे कहा कि रामू, मैंने इसे 5 बार देखने की कोशिश किया लेकिन मैं इसे झेल नहीं पाया। इसके अलावा उन्होंने केजीएफ 2 को 70 के दशक की अमिताभ बच्चन की फिल्मों से तुलना करी। रामू ने कहा ये “मेरे पास मां है” टाइप वाली फिल्म है।

राम गोपाल वर्मा से जब पूछा गया की क्या उन्हें केजीएफ पसंद नहीं आई, “इस पर उन्होंने कहा ऐसा नहीं है की मुझे वह पसंद नहीं आई। मुझे सही शब्द नहीं मिल रहा है। उन्होंने केजीएफ 2 को बगैर लॉजिक वाली फिल्म भी बताया है। राम गोपाल वर्मा ने पहले भी विवेक अग्निहोत्री की द कश्मीर फाइल्स की तारीफ की है। द कश्मीर फाइल्स को रामू ने सबसे धीमी फिल्म बताया इसके अलावा कहा यह फिल्म फिल्ममेकर के तौर पर बने सभी नियमों को तोड़ती है। द कश्मीर फाइल्स में कोई पटकथा नहीं है, कोई पहला या दूसरा अभिनय नहीं है। न ही कोई इंटरवल है न कोई क्लाइमैक्स है। फिर भी लोग इस फिल्म की तारीफ कर रहे हैं। पिछले 20 वर्ष में किसी ने भी द कश्मीर फाइल्स जैसी गंभीर फिल्म नहीं देखी होगी।

इसके अलावा राम गोपाल वर्मा ने राजामौली की आरआरआर को भी सर्कस फिल्म कह दिया। उन्होंने आगे कहा ऐसा नहीं है की वो फिल्म का मजाक उड़ा रहा हूं। बल्कि उन्होंने रामचरण और जूनियर एनटीआर के बीच रस्सी वाले सीन का जिक्र किया जिसमें वो दोनों, एक बच्चे की जान बचाते हैं रामू ने फिल्म के उस सीन की वजह से फिल्म को सर्कस से जोड़ा है।