newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Video: वीर दास के बचाव में TMC सांसद महुआ मोइत्रा, लेकिन ममता पर भी कॉमेडियन कर चुके हैं भद्दी टिप्पणी… देखें वीडियो

Video: इससे पहले मंगलवार को वीर दास ने अपने कविता पर मचे बवाल के बाद कहा था कि उनका इरादा देश का अपमान करने का नहीं था। दास ने कहा, ‘आई कम फ्रॉम टू इंडियाज’ (मैं दो तरह के भारत से आता हूं) वीडियो में उनका इरादा देश का अपमान करने का नहीं था।

नई दिल्ली। कॉमेडियन वीर दास की कविता (vir das for india) पर बवाल लगातार बढ़ता जा रहा है। सोशल मीडिया पर दास को “देश विरोधी” बताया जा रहा था। वहीं, दिल्ली और मुंबई के थानों में उनके खिलाफ शिकायत दी गई है। वीर दास के खिलाफ ये शिकायत भारत के खिलाफ अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल करने के आरोप में दर्ज की गई है। दरअसल, सोमवार को वीर दास ने यूट्यूब पर ‘आई कम फ्रॉम टू इंडियाज’ शीर्षक से एक वीडियो अपलोड किया था। दास ने जो वीडियो शेयर किया था वो वॉशिंगटन डीसी के जॉन एफ कैनेडी सेंटर में उनकी हालिया प्रस्तुति का हिस्सा था। छह मिनट के वीडियो में दास ने देश के कथित दोहरे चरित्र के बारे में बात की थी और कोरोना, दुष्कर्म और हास्य कलाकारों के विरूद्ध कार्रवाई से लेकर किसान प्रदर्शन जैसे मुद्दों का जिक्र किया था। ट्विटर पर इस वीडियो के एक हिस्से की क्लिप शेयर की जा रही है। जिसमें दास ने कहा था, ”मैं एक ऐसे भारत से आता हूं, जहां दिन मे स्त्री की पूजा होती है और रात में उनके साथ दुष्कर्म होता है।”


इस वीडियो को लेकर लोग उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं। इस बीच अब उनका कुछ और वीडियो सामने आए हैं जिसमें वीर दास पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री के लिए अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल कर रहे हैं। दास ने एक स्टैंड-अप कॉमेडी कार्यक्रम में ममता बनर्जी की नकल करते हुए कहा, “मेरी योनि में आग है।”


वहीं उनके एक और वीडियो में वो उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और दलित नेता मायावती का मज़ाक उड़ा रहे हैं। वीडियो में उन्हें कहते हुए सुना जा सकता है, “इस देश को और कौन चला रहा है? एफ * सीकिंग मायावती, यार। मैं मायावती से नफरत नहीं करता क्योंकि वह एक आदमी की तरह दिखती हैं। मैं मायावती से नफरत नहीं करता क्योंकि वह उत्तर प्रदेश के लहजे के साथ पेंगुइन की तरह लगती हैं।”

सांसद महुआ मोइत्रा ने किया सपोर्ट

स्टैंनड-अप कॉमेडियन और अभिनेता वीर दास के ‘दो भारत’ वाले विवादित बयान पर अब उन्हें टीएमसी नेता और सांसद महुआ मोइत्रा का समर्थन मिला है। महुआ मोइत्रा ने कहा, ”मैं वीर दास का समर्थन नहीं कर रही हूं। मैं किसी को भी चुनौती देती हूं कि वह खड़े हो जाएं और कहें कि वीर दास ने जो कुछ भी कहा वह तथ्यात्मक रूप से गलत था। यह नहीं था।” इस दौरान जब मोइत्रा से कंगना रनौत को सपोर्ट नहीं करने और उनके बायनों पर अपनी राय नहीं रखने से जुड़ा सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, “क्या मुझे हर सनकी के लिए खड़ा होना चाहिए? मुझे हर सही सोच वाले भारतीय के लिए बोलने के लिए चुना गया है। ऐसे भी देश में फिलहाल हर संघी हर सनकी की रक्षा तो करता ही है, उनका बचाव करने के लिए उनके पास बहुत से अपने लोग हैं।”

बवाल के बाद वीर दास ने मांगी माफी 

इससे पहले मंगलवार को वीर दास ने अपने कविता पर मचे बवाल के बाद कहा था कि उनका इरादा देश का अपमान करने का नहीं था। दास ने कहा, ‘आई कम फ्रॉम टू इंडियाज’ (मैं दो तरह के भारत से आता हूं) वीडियो में उनका इरादा देश का अपमान करने का नहीं था।