newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

इन डायलॉग्स की वजह से इरफान खान हमेशा करेंगे लोगों के दिलों पर राज

नई दिल्ली। बुधवार को इरफान खान ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया, लेकिन उन्हें उनके अभिनय के लिए हमेशा याद किया जाएगा। आंखों से बड़ी-बड़ी बातें कह जाने वाले अभिनेता इरफान खान के जाने से पूरा बॉलीवुड सदमें में हैं। इरफान की अदाकारी के पूरी दुनिया में दीवाने थे। उनके कुछ ऐसे डायलॉग्स हैं …

नई दिल्ली। बुधवार को इरफान खान ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया, लेकिन उन्हें उनके अभिनय के लिए हमेशा याद किया जाएगा। आंखों से बड़ी-बड़ी बातें कह जाने वाले अभिनेता इरफान खान के जाने से पूरा बॉलीवुड सदमें में हैं। इरफान की अदाकारी के पूरी दुनिया में दीवाने थे। उनके कुछ ऐसे डायलॉग्स हैं जो हमेशा लोगों के दिलों पर छाए रहेंगे।

IRFAN-KHAN

इरफान खान ऐसे अभिनेता थे जिन्होंने अपनी फिल्मों में अदाकारी के जरिए लोगों को हंसाया और रुलाया भी। अपने किरदारों के जरिए उन्होंने दर्शकों को भावनाओं के गहरे सागर में गोते लगवाए। उनकी आंखें जितना बोलती थी, उनकी वास्तविक डायलॉग डिलीवरी उतने ही कमाल की थी। यहां उनकी फिल्मों के कई डायलॉग्स आपको उनकी शानदार अदाकारी की याद दिलाएंगे।

Actor Irrfan Khan

  • मदारी फिल्म का डायलॉग था-“तुम मेरी दुनिया छीनोगे, मैं तुम्हारी दुनिया में घुस जाउंगा
  • पान सिंह तोमर का मशहूर डायलॉग था- “बीहड़ में बागी होते हैं, डकैत मिलते हैं पार्लियामेंट में”
  • लाइफ इन ए मेट्रो का एक डायलॉग था-“ये शहर हमें जितना देता है उससे कहीं ज्यादा ले लेता है”
  • जज्बा मूवी का एक डायलॉग था- “शराफत की दुनिया का किस्‍सा ही खत्म, अब जैसी दुनिया वैसे हम”

irfan khan

  • साहिब बीवी और गैंगस्टर का डायलॉग था “हमारी तो गाली पर भी ताली पड़ती है और हमें आज भी राजा भैया बुलाया जाता है”
  • करीब-करीब सिंगल का एक डायलॉग-“कुल तीन बार इश्‍क किया, और तीनों बार ऐसा इश्‍क मतलब जानलेवा इश्‍क किया”
  • कसूर फिल्म का एक डायलॉग था-“आदमी जितना बड़ा होता है, उसके छुपने की जगह उतनी ही कम होती है”
  • पीकू फिल्म का एक डायलॉग था- “डेथ और शिट किसी को, कहीं भी, कभी भी आ सकती है”

Irfan Khan

ये तो तय है कि बॉलीवुड को इरफान खान के चले जाने से बेहद बड़ा धक्का लगा है। साफ तौर पर उनके जाने से बॉलीवुड और देश में एक खालीपन आ गया है। भारतीय सिनेमा के शानदार कलाकार और बेहतरीन इंसान के तौर पर इरफान खान हमेशा याद किए जाते रहेंगे।