newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Brahmastra: क्या Karan Johar करा रहे हैं फिल्म ब्रह्मास्त्र का पेड-प्रमोशन, Boycott Brahmastra के बीच पुराना वीडियो हो रहा है वायरल

Brahmastra: क्या Karan Johar करा रहे हैं फिल्म ब्रह्मास्त्र का पेड-प्रमोशन, Boycott Brahmastra के बीच पुराना वीडियो हो रहा है वायरल एक वीडियो में करण जौहर दावा कर रहे हैं कि वो कोई भी खबर अपने बारे में छपवा सकते हैं। पूरी खबर आपको विस्तार से बताते हैं।

नई दिल्ली। बॉलीवुड सिनेमा (Bollywood) पर अगर कुछ लोगों का राज चलता है, तो उनमें से एक हैं करण जौहर (Karan Johar)। करण जौहर भारतीय सिनेमा के वो डायरेक्टर, एक्टर, लेखक और निर्माता है जो अभी भी एक निर्माता के तौर पर अपनी ख्याति को बनाए हुए हैं। उन्हें इंडस्ट्री को उठाना आता है। काफी वर्षों का अनुभव है और वो जानते हैं कैसे मीडिया और पीआर कम्पनी (P.R Company) का सहारा लेकर अपने प्रोडक्ट को बेचा जा सकता है। बतौर प्रोड्यूसर करण जौहर की फिल्म कुछ ही दिनों में रिलीज़ होने वाली है जिसका नाम है ब्रह्मास्त्र (Brhmastra)। ब्रह्मास्त्र फिल्म (#boycottbrahmastra) का विरोध काफी हो रहा है। कई दिनों से सिर्फ ब्रह्मास्त्र फिल्म का बहिष्कार ही ट्वीटर पर चल रहा है। हालांकि इस बीच ये खबरें भी आ रही हैं कि इस फिल्म को देखने के लिए दर्शक उत्साहित है और अब तक काफी टिकट बिक चुके हैं। वहीं ट्वीटर पर चल रहे बहिष्कार के चलते कई वीडियो भी वायरल हो रहे हैं जहां एक वीडियो में करण जौहर दावा कर रहे हैं कि वो कोई भी खबर अपने बारे में छपवा सकते हैं। पूरी खबर आपको विस्तार से बताते हैं।

आज से कुछ समय पहले फिल्म क्रिटिक अनुपमा चोपड़ा (Anupama Chopra) के शो में गए थे। अनुपमा चोपड़ा एक फिल्म क्रिटिक (Film Critic) हैं जो यूट्यूब (Youtube) पर फिल्म कम्पैनियन (Film Companion) नाम से चैनल चलाती हैं। इस चैनल पर बड़े से बड़े एक्टर डायरेक्टर और प्रोड्यूसर जाते रहते हैं। जो वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर हो रहा है उसमें करण जौहर की एक छोटी सी क्लिप वायरल हो रही है। जहां करण जौहर अनुपमा चोपड़ा की तरफ इशारा करते हुए कहते हैं-“कुछ लोगों को छोड़कर (आप में से कुछ ) जिन्हें हम पैसे नहीं दे सकते उसके अलावा सब कुछ बिका हुआ है।

करण जौहर ने अपने इस वीडियो में बताया की पेड-पीआर की भी एक खूबसूरती है। आप सोच रहे होंगे पेड पीआर क्या होता है। असल में पेड पीआर उसे कहा जाता है जहां आप पैसा देकर अपने बारे में अच्छा अच्छा छपवा सकते हैं। खुद को ट्रेंड करवा सकते हैं। खुद की छवि को अचानक से दुनिया के सामने लाकर रख सकते हैं। ओवरआल अगर आपको दुनिया के सामने छाना है तो आप अपना पेड पीआर करवा दीजिए आप दुनिया में छा जाएगी आप हर जगह दिखने लगेंगे। इसे कहते हैं पेड़ पीआर। जिसका जिक्र करण जौहर ने खुद किया है।

करण जौहर आगे कहते हैं “मैं अपने बारे में कुछ भी लिख सकता हूं / लिखवा सकता हूं। मैं ये लिखकर दे सकता हूं और ये कल अखबार में छप भी जाएगा। मैं ये करवा सकता हूं। मैं अपने बारे में कुछ भी अच्छा लिखवा सकता हूं। पैसे दो और सब होता है। मेरे ख्याल से कुछ लोगों को छोड़कर (आप और कुछ और लोग) जिन्हें हम पैसे नहीं दे सकते हैं, इसके अलावा पेपराजी को आप पैसे देते हैं और मीडिया हाउस को भी पैसे देते हैं। क्योंकि आपको उसके जरिए लोगों पर अपनी धारणा थोपना है। ये सब ठीक है। हम अब इस खेल में हैं। कुछ भी अपनी तारीफ में लिखवाया जा सकता है। मैं अपने बारे में कुछ भी अच्छा अच्छा लिखवा सकता हूं और छपवा सकता हूं। सब लिख जाता है छप जाता है।” अब दर्शकों को लग रहा है शायद करण जौहर अपनी फिल्म का प्रमोशन भी इसी जरिए से करा रहे हैं। क्योंकि वो तो अपने बारे में सबकुछ छपवा सकते हैं। तो लोगों को कहना है की करण जौहर पैसे देकर अपने बारे में छपवा रहे हैं की फिल्म की इतनी टिकट की बिक्री हो गई है। करण जौहर को डर है की उनकी फिल्म फ्लॉप हो सकती है इसलिए अब वो फिल्म की मार्केटिंग पैसा देकर करवा रहे हैं, ऐसा लोगों का मानना है।