newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Jalsa Review: विद्या बालन-शेफाली शाह की ‘जलसा’ ओटीटी पर रिलीज, जानिए पब्लिक ने कैसा दिया रिस्पॉन्स, कितनी मिली रेटिंग

Jalsa Review: विद्या बालन और शेफाली शाह की फिल्म है, ट्रेलर को लेकर चर्चा थी, होली पर ये फिल्म रिलीज भी हो गई है। सोशल मीडिया पर इस फिल्म के रिव्यू आने शुरू हो गए हैं। हम आपको इस फिल्म के रिव्यू के बारे में बताएंगे, मगर उससे पहले आप जान लीजिए की फिल्म की कहानी क्या है।

फिल्म- जलसा

निर्देशक- सुरेश त्रिवेणी

कलाकार- विद्या बालन, शेफाली शाह, मानव कौल, रोहिणी हट्टंगड़ी, इकबाल खान, विधात्री बंदी, श्रीकांत मोहन यादव, शफीन पटेल आदि

प्लेटफॉर्म- अमेजन प्राइम वीडियो

रेटिंग्स- 3.5/5

विद्या बालन और शेफाली शाह की फिल्म है, ट्रेलर को लेकर चर्चा थी, होली पर ये फिल्म रिलीज भी हो गई है। सोशल मीडिया पर इस फिल्म के रिव्यू आने शुरू हो गए हैं। हम आपको इस फिल्म के रिव्यू के बारे में बताएंगे, मगर उससे पहले आप जान लीजिए की फिल्म की कहानी क्या है। ‘जलसा’ के कहानी की सबसे खास बात है कि यहां सभी त्रुटिपूर्ण हैं, शायद इसीलिए हर किरदार से आप खुद को जोड़ पाएंगे। यह न्याय और अन्याय नहीं, बल्कि नैतिक और अनैतिकता के द्वंद की कहानी है।

क्या है फिल्म की कहानी

फिल्म की शुरुआत एक एक्सीडेंट से होती है….हिट एंड रन वाला एक्सीडेंट। इस एक्सीडेंट में माया मेनन ( विद्या बालन) जो पेशे से पत्रकार हैं, उनकी मेड की मौत हो जाती है। ये लड़की मेड रुकसाना (शेफाली शाह) की बेटी है जो माया मेनन के घर पर खाना बनाने का काम करती है। खाना तो बनाती है ही, माया के बच्चे का भी पूरा ध्यान रखती है। सच्चाई को अपनी पहचान बताने वाली माया मुश्किल सवाल पूछने के लिए जानी जाती है। काम में कभी गलती नहीं करने वाली पत्रकार इस एक्सीडेंट के बाद पूरी तरह बदल जाती है। इस एक्सीडेंट के बाद तमाम सवाल माया को भीतर ही भीतर झकझोर देते हैं। ऐसे तमाम सवालों का जवाब जलसा देखने के बाद ही मिलेगा।

ट्विटर पर फैंस इस फिल्म को लेकर मिले-जुले रिएक्शन दे रहे हैं। तो आप भी फिल्म देखने से पहले इन रिएक्शन्स को जान लें।