newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Kangana Ranaut: कंगना ने सरदार पटेल की जयंती पर कह दी कुछ ऐसी बात कि सब हैरत में पड़ गए

Kangana Ranaut: बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत (Kangana Ranaut) अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती है। जिससे वो विवादों में घिर जाती है। एक बार फिर कंगना ने सरदार पटेल (Sardar Vallabhbhai Patel) की जयंती पर ऐसी बात कही कि सब हैरत में पड़ गए हैं।

नई दिल्ली। बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत (Kangana Ranaut) अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती है। जिससे वो विवादों में घिर जाती है। एक बार फिर कंगना ने सरदार पटेल (Sardar Vallabhbhai Patel) की जयंती पर ऐसी बात कही कि सब हैरत में पड़ गए हैं। दरअसल, जयंती के मौके पर एक्ट्रेस कंगना ने सरदार वल्लभ भाई पटेल को श्रद्धांजलि अर्पित की। एक दूसरे ट्वीट में महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) और पंडित जवाहर लाल नेहरू (Jawaharlal Nehru) की आलोचना भी की।

kangana ranaut fi

कंगना ने ट्वीट कर कहा, ”भारत के लौह पुरुष सरदार पटेल को उनकी जयंती पर याद करती हूं। आप एक ऐसे व्यक्ति थे, जिन्होंने हमें आज का भारत दिया है, लेकिन आपने एक प्रधानमंत्री का पद त्याग कर हमारे महान नेतृत्व और दूरदर्शिता को हमसे दूर किया है। हमें आपके निर्णय पर गहरा अफसोस है।”

इसके बाद अन्य ट्वीट में कंगना ने लिखा, ”उन्होंने गांधी को खुश करने के लिए भारत के पहले प्रधानमंत्री के रूप में अपने सबसे योग्य और निर्वाचित पद का बलिदान दिया क्योंकि गांधी को लगता था कि नेहरू बेहतर अंग्रेजी बोलते हैं। इससे सरदार पटेल को नहीं, बल्कि पूरे देश को दशकों तक नुकसान भुगतना पड़ा। हमें बेशर्मी से वह छीन लेना चाहिए जिस पर हमारा हक है।”

kangana ranaut

महात्मा गांधी पर टिप्पणी करते हुए कंगना ने अगले ट्वीट में लिखा, ”वह भारत के असली लौह पुरुष हैं। मेरा मानना ​​है कि गांधी जी नेहरू की तरह एक कमजोर दिमाग चाहते थे, ताकि वे उन्हें नियंत्रण में रख सके और नेहरू को आगे कर सभी निर्णय ले सकें। यह एक अच्छी योजना थी, लेकिन गांधी के मारे जाने के बाद जो हुआ वह बहुत बड़ी आपदा थी।”