newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Adipurush: ‘आदिपुरुष’ में प्रभास के लुक पर कस्तूरी शंकर ने उठाए सवाल, कहा- प्रभास राम नहीं कर्ण की तरह लग रहे..

Adipurush: कस्तूरी शंकर ने एक ट्वीट करते हुए लिखा क्या कोई परंपरा है जहां भगवान रामजी और लक्ष्मण को मूंछों और चेहरे के बालों के साथ चित्रित किया गया है? यह परेशान करने वाला प्रस्थान क्यों? विशेष रूप से प्रभास के तेलुगू घर में, जहां इस किरदार को काफी बेहतरीन तरीके से निभाया गया है।

नई दिल्ली। इन दिनों एक फिल्म काफी चर्चा में बनी हुई है। जी हां हम फिल्म आदिपुरुष की बात कर रहे हैं। कृति सेनन और प्रभास की फिल्म आदिपुरुष का जब से टीजर आया है इसको लेकर कोई ना कोई विवाद सामने आ ही रहा है। पहले फिल्म के वीएफएक्स को लेकर सवाल खड़े हो रहे थे लेकिन अब कलाकार के लुक को लेकर सवाल उठाए जा रहे है। फिल्म को लेकर कई लोगों ने टिप्पणी की है। अब इस लिस्ट में साउथ की एक्ट्रेस कस्तूरी शंकर का नाम भी शामिल हो गया है। कस्तूरी शंकर ने भी अब फिल्म के कलाकारों पर सवाल उठाए हैं।


कस्तूरी शंकर ने एक ट्वीट कर लिखा

कस्तूरी शंकर ने एक ट्वीट करते हुए लिखा क्या कोई परंपरा है जहां भगवान रामजी और लक्ष्मण को मूंछों और चेहरे के बालों के साथ चित्रित किया गया है? यह परेशान करने वाला प्रस्थान क्यों? विशेष रूप से प्रभास के तेलुगू घर में, जहां इस किरदार को काफी बेहतरीन तरीके से निभाया गया है। मुझे लगता है कि प्रभास राम नहीं बल्कि कर्ण की तरह दिख रहे हैं। कस्तूरी शंकर का ये ट्वीट प्रभास के फैंस को हैरान कर रहा है। आपको बता दें कि फिल्म जनवरी में सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली थी लेकिन फिर इसकी रिलीज डेट को आगे बढ़ा कर इसके 16 जून कर दिया गया है।

यूजर्स ने दी प्रतिक्रिया

वहीं एक्ट्रेस के इस पोस्ट पर हर कोई अपनी प्रतिक्रिया दे रहा है। एक यूजर ने लिखा एक हिंदू धर्म के रूप में हम किसी भी रूप या आकार में भगवान की पूजा करने के लिए स्वतंत्र हैं। मुझे आशा है कि आपको उत्तर मिल गया होगा। वहीं दूसरे यूजर ने लिखा लेकिन फिल्म हर तरफ वाजिब तालियां बटोर रही है। वहीं एक यूजर ने लिखा हमारे देवताओं की मूंछें क्यों नहीं हो सकतीं? और किसने कहा कि उनके पास एक नहीं है? और कोई यह कैसे जान सकता है कि कुछ कलाकारों की कल्पना या जैसा कि सद्‌गुरु कहते हैं, शिवकाशी कैलेंडर को छोड़कर वे कैसे दिखते थे? क्या वे वनवास के दौरान नाइयों के साथ थे?