newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Khufiya Review: सस्पेंस और मर्डर मिस्ट्री से भरी है विशाल भारद्वाज की फिल्म खुफिया, दिखा तब्बू का अलग अंदाज

Khufiya Review: विशाल भारद्वाज की फिल्म की कहानी उपन्यास पर आधारित है, जोकि अमर भूषण की किताब एस्केप टू नोव्हेयर पर बनी है। फिल्म भारत और पाकिस्तान के तनाव के बीच बांग्लादेश पर सत्ता पाने की जद्दोजहद दिखाती है। फिल्म में तब्बू रॉ ने एजेंट का रोल प्ले किया हैं

नई दिल्ली। ओटीटी पर तमाम फिल्में और सीरीज रिलीज होती रहती है लेकिन कुछ फिल्में लीग से हटकर होती है, जैसे तापसी पन्नू और अली फजल की फिल्म खुफिया, जो कि 5 अक्टूबर को ओटीटी पर रिलीज हो चुकी है। फिल्म को आप ओटीटी पर देख पाएंगे। फिल्म सोशल मीडिया पर तहलका मचा रही है क्योंकि फिल्म में तब्बू ने अभी का सबसे अलग रोल प्ले किया है। अपने किरदारों के मामले में तब्बू पहले से और ज्यादा मजबूत होती जा रही हैं। फिल्म खुफिया भी तब्बू और अली फजल के इर्द-गिर्द घूमती है। तो चलिए फिल्म की कहानी से लेकर जानते हैं क्रिटिक्स का क्या कहना है।

क्या है फिल्म की कहानी

विशाल भारद्वाज की फिल्म की कहानी उपन्यास पर आधारित है, जोकि अमर भूषण की किताब एस्केप टू नोव्हेयर पर बनी है। फिल्म भारत और पाकिस्तान के तनाव के बीच बांग्लादेश पर सत्ता पाने की जद्दोजहद दिखाती है। फिल्म में तब्बू रॉ ने एजेंट का रोल प्ले किया हैं, जो एक खुफिया मिशन पर हैं। दरअसल रॉ की एक एजेंट ऑक्टोपस की हत्या हो जाती है, जोकि बांग्लादेश में था। रॉ को शक होता है कि ये जानकारी हेड ऑफिस से ही लीक हुई है। रॉ उस शख्स(अली फजल) की पहचान भी करता है लेकिन उसे रंगे हाथ पकड़ने के लिए तब्बू को जिम्मेदारी दी जाती है। अब तब्बू उसे पकड़ पाती हैं या नहीं..ये जानने के लिए आपको फिल्म देखनी होगी।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Netflix India (@netflix_in)

फिल्म के हर सीन में दिखेगा सस्पेंस

फिल्म में कहानी को बहुत तेजी से दिखाया गया है। मतलब आपको हर सीन में कुछ नया ही देखने को मिलेगा। हर मोड़ पर सस्पेंस और दुश्मन के लिए जाल बिछाना, आपकी एक्साइटमेंट को बढ़ा देगा। हालांकि फिल्म में कुछ ऐसे सीन्स से, जो आपको विचलित कर सकते हैं। फिल्म नेटफ्लिक्स पर मौजूद हैं, मन हो तो जाकर देख सकते हैं।