newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Bhagayshree B’day: जानें, क्या थी वो ‘गलती’, जिसने कर दिया भाग्यश्री का फिल्मी करियर चौपट

Bhagayshree B’day: भाग्यश्री ने अपना फिल्मी सफर 1989 में सुपरस्टार सलमान के साथ फिल्म ’मैंने प्यार किया’ से शुरू किया और अपनी पहली ही फिल्म से बॉक्स-ऑफिस पर धमाल मचा दिया।

नई दिल्ली। सफेद ड्रेस में कबूतर जा जा जा गाने से फेमस होने वाली बॉलीवुड अभिनेत्री भाग्यश्री का आज जन्मदिन है। उनका ये गाना फिल्म मैंने प्यार किया का है। जब भी बॉलीवुड की दुनिया में रोमांटिक फिल्मों की बात होती है मैंने प्यार किया उन फिल्मों में अपनी जगह जरूर बनाती है। अपना 53वां जन्मदिन मना रहीं भाग्यश्री का जन्म 23 फरवरी 1969 को महाराष्ट्र के शाही परिवार पटवर्धन में हुआ था। उनका पूरा नाम ’श्रीमंत राजकुमारी भाग्यश्री राजे पटवर्धन’ है और उनके पिता का नाम ‘मेहरबान श्रीमंत राजा विजय सिंह राव माधोराव पटवर्धन’ है।

bhagyashri

भाग्यश्री ने अपना फिल्मी सफर 1989 में सुपरस्टार सलमान के साथ फिल्म ’मैंने प्यार किया’ से शुरू किया और अपनी पहली ही फिल्म से बॉक्स-ऑफिस पर धमाल मचा दिया। हालांकि पहली फिल्म सुपरहिट होने के बाद किस्मत ने उनका साथ नहीं दिया और उन्होंने एक के बाद एक कई फ्लॉप फिल्में दीं। भाग्यश्री  ने अपने बचपन के दोस्त ’हिमालय दासानी’ के साथ शादी की थी। शादी के बाद वे अपने पति के साथ 3 फिल्मों ‘कैद में है बुलबुल’, ‘त्यागी’ और ‘पायल’ में नजर आईं, जो बॉक्सऑफिस पर फ्लॉप रहीं। उन्होंने शर्त रखी थी कि उनकी फिल्मों में उनके पति ही हीरो होंगे।

bhagyashri3

भाग्य श्री की ये बात बॉलीवुड के कई निर्देशकों के गले नहीं उतरी और धीरे-धीरे वो बॉलीवुड से एकदम गायब हो गयीं। उसके बाद वो 2001 में फ़िल्म “हेलो गर्ल्स” में दिखाई दीं, लेकिन ये फिल्म भी फ्लॉप रही। इसके बाद उनके फिल्मी करियर पर फुलस्टॉप लग गया और वो अपनी फेमिली में बिजी हो गईं। हालांकि भाग्यश्री ने अभी तक हार नहीं मानी है और थोड़े-थोड़े अंतराल पर वो फिल्मों में कहीं न कहीं नजर आ ही जाती हैं। भाग्यश्री ने अपने छोटे से करियर में खूब चर्चाएं बटोरीं। भाग्यश्री को उनकी पहली फिल्म ’मैंने प्यार किया’ के लिए ‘बेस्ट फीमेल डेब्यू’ का फिल्म फेयर अवार्ड भी मिला था। शुरुआती दिनों में सलमान खान के साथ उनके अफेयर की भी काफी खबरें आईं थीं।