newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Upcoming OTT Release Movie: जानिए Makal, Mahaveeryar, Shabaash Mithu व अन्य फिल्म को आप कब और कौन से OTT प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं।

Upcoming OTT Release Movie: जानिए Makal, Mahaveeryar, Shabaash Mithu व अन्य फिल्म को आप कब और कौन से OTT प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं। यहां हम आपको हाल ही में आई कुछ ऐसी फिल्मों के बारे में बताएंगे जो आपको ओटीटी प्लेटफार्म पर देखने को मिलेंगी।

नई दिल्ली। सिनेमाघरों में लगातार फिल्म रिलीज़ हो रही हैं और उनमें से कुछ ही फिल्म हैं जिन्हें दर्शक पसंद कर रहे हैं। पिछले कुछ दिन से लगातर ऐसी फिल्म रिलीज़ हुईं हैं जिन्हें दर्शकों ने देखना पसंद नहीं किया है। इसके अलावा ओटीटी पर दर्शक अपने हिसाब से फिल्म देखना पसंद करते हैं। आपको बता दें लगातार कई विषयों पर बनी फिल्म, ओटीटी पर रिलीज़ होती रहती है और इसलिए लोगों के पास मनोरंजन के अपने साधन उपलब्ध रहते हैं इसलिए दर्शक ज्यादातर फिल्मों को ओटीटी पर देखना ही पसंद करते हैं। इसके अलावा कई ऐसे भी फिल्म होती हैं जो ट्रेलर के माध्यम से दर्शकों का दिल जीतने में उतना उत्साह नहीं बढ़ा पाती हैं जिसके बाद दर्शक उन फिल्मों को ओटीटी प्लेटफार्म पर देखना ही पसंद करते हैं। आजकल फिल्म रिलीज़ होने के कुछ ही दिन बाद ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज़ कर दी जाती है जिसका दर्शक इंतजार कर रहे होते हैं। यहां हम आपको हाल ही में आई कुछ ऐसी फिल्मों के बारे में बताएंगे जो आपको ओटीटी प्लेटफार्म पर देखने को मिलेंगी।

शाबाश मिथु (Shabaash Mithu)

तापसी पन्नू द्वारा अभिनयकृत यह फिल्म क्रिकेटर मिताली राज की जिंदगी पर आधारित है। इस फिल्म को श्रीजीत मुखर्जी ने डायरेक्ट किया है। हालांकि यह फिल्म सिनेमाघर में दर्शकों का दिल जीतने में पिछड़ गई लेकिन ओटीटी पर यह आपको 15 सितंबर से नेटफ्लिक्स पर देखने को मिल जाएगी।

शमशेरा (Shamshera)

हाल ही में रिलीज़ हुई शमशेरा दर्शकों के दिल में कोई ख़ास जगह नही बना पाई और बुरी तरह से पिट गई। फिल्म को करण मल्होत्रा ने डायरेक्ट किया है जिमें रणबीर कपूर और संजय दत्त जैसे महान कलाकार हैं। इस फिल्म को भी अगस्त के महीने में अमेज़ॉन प्राइम पर रिलीज़ किया जा सकता है।

द वारियर (The Warrior)

यह एक तेलुगु फिल्म है जो शाबाश मिथु फिल्म के साथ रिलीज़ होगी लेकिन इसका ओटीटी प्लेटफार्म अलग है यह फिल्म आपको 15 सितंबर को डिज़्नी प्लस हॉटस्टार ओटीटी पर देखने को मिलेगी।

हिट: द फर्स्ट केस (Hit: The First Case)

अगर राजकुमार राव द्वारा अभिनयकृत क्राइम थ्रिलर मूवी को देखना चाहते हैं तो आप इस फिल्म को 15 अगस्त को अमेज़ॉन प्राइम के ओटीटी प्लेटफार्म पर देख सकते हैं। इस फिल्म को भी दर्शकों ने थिएटर में पसंद नही किया था।

खुदा हाफिज 2 (Khuda Hafiz 2)

अगर आप विद्युत् जामवाल के फैन हैं और उनकी फिल्म खुदा हाफ़िज़ 2 का इंतजार कर रहे हैं तो आपके लिए यह खुशखबरी है कि आने वाली 8 अगस्त को ज़ी5 पर यह फिल्म आपको देखने को मिल जाएगी।

राष्ट्र कवच ओम (Rashtra Kavach Om)

आदित्य रॉय कपूर की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से असफल हुई है और दर्शकों के दिल में जगह नही बना पाई है। इसीलिए हाल ही में आई इस फिल्म को अब ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज़ किया जा रहा है। यह फिल्म 1 अगस्त को ज़ी5 पर रिलीज़ हो जाएगी।

महावीरयर (Mahaveeryar)

यह एक मलयालम भाषा की फिल्म है। इस फिल्म को एक ख़ास तरीके से बनाया गया है जिसमें एक अच्छा कोर्टरूम ड्रामा देखने को मिलते हैं और विज़ुअल्स के साथ अच्छे संवाद भी सुनने को मिलते हैं। इस फिल्म को अभी नेटफ्लिक्स पर अगस्त में रिलीज़ कर दिया जाएगा।

माकल (Makal)

ये एक परिवार की कहानी है जिसमें एक पिता को अपनी बेटी को पालने में संघर्ष का सामना करना पड़ता है। इस फिल्म की अभी तक कोई निश्चित डेट नही आयी है लेकिन यह फिल्म जब भी आएगी तब आपको डिज़्नी प्लस हॉटस्टार पर देखने को मिल जायेगी।