newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Koffee With Karan season 8: श्रीदेवी की मौत के बाद कभी नहीं रोई खुशी कपूर!, जाह्नवी कपूर ने खोला बड़ा राज

Koffee With Karan season 8: एक्ट्रेस ने आगे कहा कि मुझे वो पल याद है, जब मुझे फोन आया और मैं उस वक्त कमरे में थी..। मुझे लगा कि खुशी की कमरे में से रोने की आवाज आ रही है। मैं खुद उसके कमरे में रोते हुए चली गई थी

नई दिल्ली। कॉफी विद करण सीजन 8 का नया एपिसोड रिलीज हो चुका है। नए एपिसोड में इस बार करण जौहर के हॉट काउच पर जान्हवी कपूर और खुशी कपूर को देखा गया, जिन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ से लेकर प्रोफेशनल लाइफ के बारे में खुलकर बात की।शो में जाह्नवी ने अपने और शिखर पहाड़िया के रिश्ते पर भी बात की। इसके अलावा एक्ट्रेस ने उस दिल टूटने वाले मूमेंट के बारे में भी बात की, जब उनकी मां श्रीदेवी ने दुनिया को अलविदा कहा था। तो चलिए जानते हैं कि एक्ट्रेस ने क्या-क्या कहा।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Pinkvilla (@pinkvilla)

श्रीदेवी के जैसी हैं खुशी कपूर की आदतें

शो में अपनी मां श्रीदेवी को याद कर जाह्नवी कपूर ने बताया कि उनकी बहन खुशी कपूर बिल्कुल मां श्रीदेवी जैसी है। उनकी कुछ आदतें बिल्कुल मां जैसी हैं। उन्होंने बताया कि खुशी कपूर बहुत शांत इंसान है और मुझे लगता है कि वो बिलकुल अम्मा जैसी है। दोनों ही बहुत शांत इंसान हैं लेकिन वहीं कैमरे के सामने दोनों का अंदाज बहुत बोल्ड है। इसी बीच करण ने दोनों से श्रीदेवी को खोने पर प्रभावित होने पर सवाल किया। जाह्नवी ने इस बात का जवाब देते हुए बताया कि भले ही खुशी छोटी हैं लेकिन उस वक्त उन्होंने किसी बड़ी बहन की तरह मुझे संभाला था।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Pinkvilla (@pinkvilla)

खुशी कपूर ने संभाला था जाह्नवी को

एक्ट्रेस ने आगे कहा कि मुझे वो पल याद है, जब मुझे फोन आया और मैं उस वक्त कमरे में थी..। मुझे लगा कि खुशी की कमरे में से रोने की आवाज आ रही है। मैं खुद उसके कमरे में रोते हुए चली गई थी,  लेकिन मैं क्या ही करती..मैं खुद को कंट्रोल नहीं कर पाई लेकिन उसके बाद खुशी ने मुझे चुप कराया और ढांढस बंधाया। जाह्नवी ने आगे बताया कि उन्होंने कभी भी इसके बाद खुशी को रोते हुए नहीं देखा। करण से बात करते हुए जाह्नवी काफी इमोशनल दिखी। बता दें कि श्रीदेवी की मौत कार्डियक अरेस्ट की वजह से फरवरी में हुई थी।