newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Praveen Kumar Death News: महाभारत के ‘भीम’ का हुआ निधन, आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे

Praveen Kumar Death News: एक्टिंग में हाथ आजमाने से पहले प्रवीण कुमार सोबती एथलीट थे। उन्होंने एशियन और कॉमनवेल्थ गेम्स में मेडल हासिल करके देश का सिर गर्व से उंचा किया था। प्रवीण कुमार को अर्जुन अवॉर्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है। खेल की दुनिया में नाम कमाने के बाद ही उन्होंने एक्टिंग की दुनिया में आने का मन बनाया और पीछे मुड़कर नहीं देखा।

नई दिल्ली। बीआर चोपड़ा की महाभारत में भीम का किरदार निभाने वाले कलाकार प्रवीण कुमार सोबती (Praveen Kumar Sobti) का निधन हो गया है। बताया जा रहा है प्रवीण कुमार सोबती काफी समय से बीमारी से परेशान थे। उन्होंने 74 साल की उम्र में अंतिम सांस ली है। महाभारत में अपनी एक्टिंग से किरदार में जान डालने वाले प्रवीण कुमार ने खेल की दुनिया में भी खूब नाम कमाया था। पहले प्रवीण कुमार सोबती एथलीट थे जिसमें उन्होंने एशियन और कॉमनवेल्थ गेम्स में मेडल हासिल करके देश का सिर गर्व से उंचा किया था। प्रवीण कुमार को अर्जुन अवॉर्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है।

praveen kumar...

पंजाब से ताल्लुक रखने वाले प्रवीण कुमार ने टीवी सीरीयल के साथ ही बॉलीवुड की कई फिल्मों में भी अहम किरदार निभाया है। फिल्मों में अक्सर प्रवीण कुमार विलेन के किरदार में नजर आते थे। इन्होंने से लेकर एक्टिंग के क्षेत्र में प्रवीण कुमार ने हमेशा अपना 100 प्रतिशत देने की ही कोशिश की और हर बार उन्हें सफलता भी हासिल हुई है।

praveen kumar.....

आर्थिक तंगी का सामना कर रहे थे

प्रवीण कुमार सोबती को उनकी कद काठी का भी काफी फायदा मिला। अपने अभिनय के साथ ही कद काठी की वजह से वो  लोगों के बीच मशहूर थे। यही कारण है कि वो महाभारत के लिए भीम के रोल में फिट लगे। इस किरदार में उन्होंने इस कदर जान फूंकी कि लोगों का उन्हें काफी प्यार मिला। बताया जा रहा है कि निधन से पहले प्रवीण कुमार सोबती आर्थिक तंगी का सामना कर रहे थे। उनके निधन का एक कारण लम्बे समय से उनका बीमार रहना भी था।

1982 में फिल्मों में एंट्री, 50 से ज्यादा फिल्में

प्रवीण कुमार के एक्टिंग करियर की बात करें तो इन्होंने 1982 में आई फिल्म ‘रक्षा’ से इसमें एंट्री की थी। ये फिल्म जेम्स बॉन्ड स्टाइल की फिल्म थी, जिसमें जितेंद्र लीड रोल में थे। इसके बाद प्रवीण कुमार ने जितेंद्र की ही फिल्म ‘मेरी आवाज सुनो’ में काम किया। प्रवीण कुमार ने अपने करियर में 50 से ज्यादा फिल्में कीं, लेकिन उन्हें स्टारडम और पॉप्युलैरिटी ‘महाभारत’ के ‘भीम’ बनकर मिली।