newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

63rd Grammy Awards 2021: इस बार ग्रैमी में टूटे कई रेकॉर्ड्स, Beyonce और Taylor Swift ने रचा इतिहास

Grammy Awards 2021: म्यूजिक वर्ल्ड के सबसे मशहूर ग्रैमी अवॉर्ड्स (Grammy Awards 2021) के विनर्स (Grammy Awards 2021 Winner List) की लिस्ट आ गई है। इस बार ग्रैमी में कई रेकॉर्ड्स टूटे हैं। पॉप सिंगर बियोंसे (Beyoncé) और टेलर स्‍व‍िफ्ट (Taylor Swift) ने इस साल अवॉर्ड शो में इतिहास रच दिया।

नई दिल्ली। म्यूजिक वर्ल्ड के सबसे मशहूर ग्रैमी अवॉर्ड्स (Grammy Awards 2021) के विनर्स (Grammy Awards 2021 Winner List) की लिस्ट आ गई है। इस बार ग्रैमी में कई रेकॉर्ड्स टूटे हैं। पॉप सिंगर बियोंसे (Beyoncé) और टेलर स्‍व‍िफ्ट (Taylor Swift) ने इस साल अवॉर्ड शो में इतिहास रच दिया। दोनों फीमेल सिंगर्स ने पुराने रेकॉर्ड्स तोड़ दिए हैं। एक तरफ 31 साल की टेलर स्‍वि‍फ्ट जहां पहली ऐसी महिला सिंगर बन गई हैं, जिन्‍हें 3 बार बेस्‍ट एल्‍बम का अवॉर्ड मिला है। तो वहीं, 39 साल की बियोंसे ने 28वां ग्रैमी अवॉर्ड अपने नाम कर लिया है, इसके साथ ही वो सबसे ज्‍यादा ग्रैमी अवॉर्ड जीतने वालीं सिंगर बन गई हैं।

grammy 2021

बियोंसे ने तोड़ा एलिसन क्राउस का रेकॉर्ड

बियोंसे ने एलिसन क्राउस के (Alison Krauss) रेकॉर्ड को तोड़ दिया है। उन्होंने 28वां ग्रैमी अवॉर्ड अपने नाम किया है। 28वां ग्रैमी जीतते ही बियोंसे काफी खुश हुईं। इसी के साथ वो सबसे ज्‍यादा ग्रैमी अवॉर्ड जीतने वालीं महिला सिंगर बन गई हैं। जो अपने आप में बड़ा रिकॉर्ड है। बेयोंसे ने ‘ब्लैक परेड’ (Black Parade) के लिए बेस्‍ट आर एंड बी परफॉर्मेंस, ‘ब्राउन स्किन गर्ल’ (Brown Skin Girl) के लिए बेस्‍ट म्‍यूजिक वीडियो और ‘सैवेज’ (Savage) के लिए बेस्‍ट रैप परफॉर्मेंस शामिल है। इसमें बियोंसे साथ मेगन थी स्टालियन भी शामिल हैं।

बियोंसे ने कहा- मैंने आर्टिस्‍ट के तौर पर अपना काम किया

28वें अवॉर्ड लेते हुए बियोंसे ने अपनी स्पीच दी। उन्होंने कहा, ”एक कलाकार के तौर पर मुझे लगता है कि यह मेरा काम है और सभी का यह काम है कि हम मौजदूा समय और हालात के हिसाब से गाने बनाएं। हम सभी एक मुश्‍क‍िल दौर से गुजर रहे हैं।”

grammy 2021

टेलर स्‍व‍िफ्ट को बेस्‍ट एल्‍बम का अवॉर्ड

टेलर स्विफ्ट के एल्बम ‘folklore’ को ग्रैमी अवॉर्ड्स 2021 में बेस्‍ट एल्‍बम का अवॉर्ड मिला है। सिंगर ने इसके लिए अपने सभी फैन्‍स का शुक्रिया अदा किया है। इससे पहले स्‍व‍िफ्ट के ‘Fearless’ और ‘1989’ को भी बेस्‍ट एल्‍बम का ग्रैमी अवॉर्ड्स मिल चुका है।

Megan Thee Stallion

मेगन स्‍टेलियन ने भी तीन अवॉर्ड्स के साथ बनाया रेकॉर्ड

बियोंसे और टेलर स्‍व‍िफ्ट के अलावा मेगन थी स्‍टेलियन (Megan Thee Stallion) ने भी रेकॉर्ड बनाया। इस साल उन्‍हें 3 ग्रैमी अवॉर्ड्स मिले हैं। इसलिए तरह वो पहली महिला रैपर भी बन गई हैं, जिन्‍हें बेस्‍ट रैप सॉन्‍ग का अवॉर्ड मिला है।