newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Anupama Spoiler 23 February: शाह परिवार से विदा लेगी नंदिनी, अनुज अनुपमा के सामने रखेगा अपने दिल की बात

Anupama Spoiler 23 February: नंदिनी के चले जाने के बाद समर खुद को संभालने के लिए अनु के गले लग जाता है। वहीं दूसरी तरफ वनराज नंदिनी के जाने को सही बताते हुए कहता है कि  जो कुछ भी हुआ अच्छे के लिए हुआ और हम समर के लिए एक अच्छी लड़की ढूंढ कर लाएंगे।

नई दिल्ली। रुपाली गांगुली का शो अनुपमा आज भी फैंस का पसंदीदा सीरियल बना हुआ है। आज के एपिसोड में काफी कुछ देखने को मिलेगा। एपिसोड में नंदिनी सबसे अलविदा लेगी, वनराज और तोशू कुछ नई साजिश रचेंगे और अनुपमा की मांग में सिंदूर लगेगा। वो कैसे लगेगा। हम आपको आगे बताएंगे। एपिसोड में पहले नंदिनी शाह परिवार को धन्यवाद कहती है। वह कहती हैं कि उसे स्वीकारने और गलतियों को माफ करने के लिए बहुत-बहुत शुक्रिया।अनु का कहना है कि खुद से प्यार करना बिल्कुल भी गलत नहीं है और उसे गले लगा लेती है। नंदिनी जोर से रोती है और फिर परिवार के बाकी सदस्यों से मिलती है।

नंदू लेगी शाह परिवार से विदा

नंदिनी के चले जाने के बाद समर खुद को संभालने के लिए अनु के गले लग जाता है। वहीं दूसरी तरफ वनराज नंदिनी के जाने को सही बताते हुए कहता है कि  जो कुछ भी हुआ अच्छे के लिए हुआ और हम समर के लिए एक अच्छी लड़की ढूंढ कर लाएंगे। बा भी वनराज की बात से सहमत होती है। वहीं समर को लगता है कि नंदू ने उसे एहसास दिलाया कि प्यार कितना बेवकूफी भरा है, उसने उससे पहले कभी किसी से प्यार नहीं किया और भविष्य में कभी किसी से प्यार नहीं करेगा। अनु भगवान से प्रार्थना करती है कि उसके 3 बच्चों को लेकर जो परेशानियां चल रही हैं वो खत्म हो जाएं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by YRKKH (@anupma.yrkkh)


शादी के लिए अनुज करेगा अनुपमा को प्रपोज

एपिसोड में अनुज और अनुपमा के बीच प्यार भरी नोक-झोंक देखने को मिलेगी। जहां अनुज बाजार से सब्जियां लेकर आएगा और अनुपमा उसे ज्यादा सब्जियां लाने के लिए हल्की डांट लगाएगी जिसके बाद अनुज अनु से शादी करने की बात करता है और उसी वक्त किसी शख्स के हाथ से सिंदूर गिरकर अनुपमा की मांग में गिर जाता है। जिसके बाद अनुज कहता है कि अब शादी करने में देर नहीं करनी चाहिए।

बढ़ी तोशू और किंजल के बीच तकरार

एपिसोड में तोशू और किंजल भी आपस में लड़ते दिखेंगे। तोशू किंजल से कहता है कि अगर कोई दिक्कत है तो सामने से बात करे। ऐसे मुंह बनाकर रहने की जरूरत नहीं है। जिसके बाद किंजल कहती है कि अगर सामने वाले के पास समय ही नहीं है तो किसी से क्या ही कहा जाए।किंजल पूछती हैं कि क्या उसके लिए काम ही सब कुछ है, वे एक ही घर और कमरे में रहते हैं और एक-दूसरे से ठीक से बात भी नहीं करते हैं। तोशु कहता हैं कि वे कैसे शिकायत करेंगे या ताने मारेंगे। वह कहती है कि जब भी वह उससे बात करने की कोशिश करती है तो तुम्हारा फोन बजने लगता है।