newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

NCB Raid: अनन्या पांडे को NCB का समन, फोन जब्त, आर्यन खान से जुड़े हैं तार!

NCB Raid: ड्रग्स केस में एनसीबी (NCB) एक्शन मोड में हैं। अब जांच एजेंसी ने बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे (Ananya Pandey) को शिंकजे में कसा है। जांच एजेंसी उनके घर पहुंची है और जांच कर रही है।

मुंबई। ड्रग्स केस में एनसीबी (NCB) एक्शन मोड में हैं। अब जांच एजेंसी ने बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे (Ananya Pandey) को शिंकजे में कसा है। जांच एजेंसी उनके घर पहुंची। बताया जा रहा है जांच के बाद जब टीम  अनन्या पांडे के घर से निकली तो वो कुछ सामान भी अपने साथ लेकर गई है। बता दें, एक्ट्रेस अनन्या पांडे के साथ ही शाहरुख खान के घर (मन्नत) पर भी एनसीबी के अधिकारी पहुंचे।

ananya pandey 1

मिली जानकारी के मुताबिक, अनन्या पांडे (Ananya Pandey) को एनसीबी के अधिकारियों ने समन जारी किया है और आज दोपहर 2 बजे पूछताछ के लिए बुलाया है। अनन्या पांडे जाने माने एक्टर चंकी पांडे की बेटी हैं ऐसे में उनके घर जांच एजेंसी की छापेमारी और पूछताछ के लिए बुलाना लोगों के चौकाने वाला है। माना जा रहा है आर्यन खान की चैट जिसमें उन्होंने किसी एक्ट्रेस से चैट की थी वो कोई और नहीं बल्कि अनन्या हैं। एनसीबी ने अनन्या पांडे के फोन को भी जब्त कर लिया है। हालांकि एनसीबी के अधिकारी वीवी सिंह का अनन्या के लिए कहा है कि समन का मतलब अनन्या को आरोपी बताना नहीं है।

इससे पहले अभिनेता शाहरुख खान क्रूज शिप मामले में ड्रग्स के मामले में जेल में बंद बेटे आर्यन से मिलने मुंबई के आर्थर रोड जेल पहुंचे थे।

बेटे आर्यन से मुलाकात के बाद मुंबई की आर्थर रोड जेल से निकले शाहरुख खान।

आपको बता दें कि मुंबई के सेशंस कोर्ट ने 20 अक्टूबर को आर्यन की जमानत की अर्जी को चौथी बार खारिज कर दिया था। जिससे आर्यन को फिर जेल में जाना पड़ा। जेल जाने के बाद आर्यन काफी मायूस हो गए। कहा जा रहा था कि नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने इस केस में आर्यन से साथ एक बॉलीवुड की उभरती एक्ट्रेस (Bollywood Actress) का भी खुलासा किया। आर्यन के चैट में उनस एक्ट्रेस का खुलासा हुआ। इस चैट को जांच एजेंसी ने अदालत को सौंप दिया है। मीडिया में आई एक रिपोर्ट की मानें तो, आर्यन और उस एक्ट्रेस की ड्रग्स चैट, उनके फोन में मौजूद थी। इसे एजेंसी ने अब सबूत के तौर पर अदालत में पेश किया है ताकि आर्यन की हिरासत को कुछ और वक्त के लिए बढ़ाने की मांग की जा सके। मिली जानकारी के मुताबिक, मुंबई में हुई क्रूज पार्टी के दौरान आर्यन की एक एक्ट्रेस से ड्रग्स को लेकर बात हुई। कुछ देर बाद ही आर्यन को एनसीबी ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था। इस केस में एनसीबी ने आर्यन के अलावा 7 अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया था। बता दें कि 2 अक्टूबर को इनकी गिरफ्तारी हुई थी।