newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Kabaddi 4: सिक्किम में हो रहा नेपाली फिल्म का विरोध,जानें क्यों बौद्ध-भिक्षु कर रहे फिल्म के बैन की मांग

Kabaddi 4: बौद्ध धर्मगुरु ओंडी पिंटो का कहना है कि फिल्म से सभी  लामाओं की आस्था को धक्का लगा है। ये सीधा-सीधा उनपर हमला करने जैसा है। फिल्म में दयांग राय द्वारा निभाए गए लामा के किरदार ने हमारी भावनाओं पर हमला किया है। ये हमारे साथ अन्याय है। अब समय आ गया है.

नई दिल्ली। फिल्मों को लेकर विरोध होना आम बात है। दीपिका पादुकोण की पद्मावत से लेकर अक्षय कुमार की सम्राट पृथ्वीराज तक का विरोध हुआ है। भारी विरोध के बीच फिल्मों को रिलीज किया जाता है और ज्यादातर फिल्म सुपरहिट साबित होती हैं। अब एक और फिल्म भारी विरोध का सामना कर रही है। ये फिल्म एक नेपाली फिल्म है जिसका नाम है कबड्डी-4। इस फिल्म का नेपाल और सिक्किम के कई इलाकों में भारी विरोध हो रहा है। फिल्म का विरोध बौद्ध धर्म के लोग कर रहे हैं। बौद्ध धर्म के लोगों का कहना है कि फिल्म को रिलीज नहीं होने दिया जाए।

सिक्किम और नेपाल में हो रहा फिल्म का विरोध

सिक्किम के बौद्ध धर्मगुरु ओंडी पिंटो और उनके अनुयायी फिल्म का जबरदस्त विरोध कर रहे हैं। उनका कहना है कि अगर फिल्म रिलीज हुई तो अंजाम ठीक नहीं होगा। अगर ऐसा होता है तो सिनेमाघरों में घुसकर तोड़ की जाएगी और इन सबके जिम्मेदार हम नहीं होंगे। फिल्म पर रोक लगाने के लिए सिक्किम लामा एसोसिएशन ने सिक्किम के मुख्यमंत्री पीएस तमांग से बात करने का फैसला लिया है। उनकी मांग है कि फिल्म को  गंगटोक और नामची नहीं किया जाए और इसपर रोक लगाई जाए। इसके लिए एसोसिएशन मुख्यमंत्री को एक पत्र भी लिखने वाली है।

साधु को एक्ट्रेस ने मारा था थप्पड़

बौद्ध धर्मगुरु ओंडी पिंटो का कहना है कि फिल्म से सभी  लामाओं की आस्था को धक्का लगा है। ये सीधा-सीधा उनपर हमला करने जैसा है। फिल्म में दयांग राय द्वारा निभाए गए लामा के किरदार ने हमारी भावनाओं पर हमला किया है। ये हमारे साथ अन्याय है। अब समय आ गया है..हमें मिलकर इसके खिलाफ आवाज बुलंद करनी चाहिए। बता दें कि काठमांडू में भी फिल्म को लेकर बवाल जारी है। कबड्डी 4 की एक्ट्रेस मिरुना मगर पर कथित तौर पर थप्पड़ मारने का आरोप लगा था जिसके बाद फिल्म को पोस्टर्स को जला दिया गया। बता दें कि पिछले हफ्ते काठमांडू मेट्रोपॉलिटन सिटी -11 के सिविल मॉल में फिल्म का प्रमोशन रखा गया था। जहां साधु फुरबा तमांग ने इवेंट के दौरान एक्ट्रेस को गलत तरीके से छुआ था। जिसके बाद साधु को गिरफ्तार कर लिया गया। इस गिरफ्तारी के बाद से ही फिल्म को लेकर विरोध जारी है। विरोधियों ने पहले तमांग की रिहाई की मांग की जिसके बाद एक्ट्रेस को माफी मांगने के लिए भी कहा। हालांकि दोनों पक्षों में आपसी सहमति के साथ बात बन गई थी।