newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Netflix’s OTT Top 10 Releases: नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हुई वो फिल्म जो ओटीटी पर धमाल मचा रही हैं, देखिए नेटफ्लिक्स की टॉप 10 फिल्म और सीरीज

Netflix’s OTT Top 10 Releases: ओटीटी प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स भी हर हफ्ते कुछ न कुछ रिलीज़ करता है। एक साल में करीब 50 से अधिक फिल्म और वेब सीरीज ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज़ होते रहते हैं। दर्शकों को हर हफ्ते जब कंटेंट मिलता है तो दर्शकों ने भागदौड़ के बीच कुछ कंटेंट मिस हो जाता है और वो ये समझ ही नहीं पाते हैं कि वो ओटीटी प्लेटफार्म पर कौन सा कंटेंट देखें। ऐसे में हम आपके लिए नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हुए कुछ टॉप शो के बारे में बताने वाले हैं।

नई दिल्ली। ओटीटी पर हर हफ्ते कई फिल्म और सीरीज रहती है। ओटीटी प्लेटफार्म वो चाहे नेटफ्लिक्स हो, हॉटस्टार हो, और अमेज़न प्राइम। कंटेंट के मामले ये ओटीटी प्लेटफार्म कभी पीछे नहीं रहते हैं। रोजाना इन पर कुछ न कुछ रिलीज़ होता रहता ही है। दर्शक भी ऐसे ओटीटी कंटेंट का इंतज़ार करते हैं। वहीं बहुत से दर्शकों को ये पता ही नहीं चल पता है कि आखिर कौन सी फिल्म और सीरीज कब ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज़ हुई। ओटीटी प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स भी हर हफ्ते कुछ न कुछ रिलीज़ करता है। एक साल में करीब 50 से अधिक फिल्म और वेब सीरीज ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज़ होते रहते हैं। दर्शकों को हर हफ्ते जब कंटेंट मिलता है तो दर्शकों ने भागदौड़ के बीच कुछ कंटेंट मिस हो जाता है और वो ये समझ ही नहीं पाते हैं कि वो ओटीटी प्लेटफार्म पर कौन सा कंटेंट देखें। ऐसे में हम आपके लिए नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हुए कुछ टॉप शो के बारे में बताने वाले हैं।

नेटफ्लिक्स पर जाकर भी आप टॉप 10 फिल्म और सीरीज के बारे में जान सकते हैं। नेटफ्लिक्स अपने टॉप 10 शो और वेब सीरीज के बारे में अपनी वेबसाइट पर अपडेट करता रहता है। आपको बता दें भारत में नेटफ्लिक्स की टॉप फिल्मों की लिस्ट में रोहित शेट्टी की सर्कस फिल्म ने सबसे टॉप पर स्थान बना रखा है। जबकि बॉक्स ऑफिस पर सर्कस फिल्म को ज्यादा देखा नहीं गया था। रणवीर सिंह की सर्कस बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से फ्लॉप हुई थी।

वहीं नेटफ्लिक्स पर भारत की टॉप 10 की लिस्ट में मिशन मजनू, थुनीवु, एक्शन हीरो और डीएसपी जैसी फिल्म हैं। वहीं अगर ग्लोबली टॉप फिल्म और वेब सीरीज की बात करें तो वी हैव अ घोस्ट, द स्ट्रेस और योर प्लेस और माइन फिल्म और सीरीज इस लिस्ट में ग्लोबली टॉप 10 की लिस्ट में शामिल है। अगर भारत में नेटफ्लिक्स की टॉप लिस्ट की बात करें तो उसमें सर्कस, थुनीवु हिंदी, वी हैव अ घोस्ट, Nanpakal Nerathu Mayakkam, मिशन मजनू, मिशन इम्पॉसिबल, एन एक्शन हीरो, डीएसपी, ब्लैकहैट और थुनीवु फिल्म और सीरीज शामिल हैं।

वहीं अगर ग्लोबल लेवल पर टॉप टेन लिस्ट की बात करें तो इस लिस्ट में वी हैव अ घोस्ट, द स्ट्रेस, यॉर प्लेस और माइन, आर्मी ऑफ द वन, द विमेन किंग 2 गन्स, जुरासिक वर्ल्ड, मिशन इम्पोसिबल, Minions: The Rise of Gru फिल्म और वेब सीरीज हैं। अब आपको भी अगर नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ टॉप टेन की फिल्म और सीरीज देखनी है तो आप भी जाकर नेटफ्लिक्स पर जाकर देख सकते हैं।