newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Sonali Phogat Death: सोनाली फोगाट के निधन पर बहन का बड़ा बयान आया सामने, बोली- मां को फोन पर कही थी ये बात

Sonali Phogat Death: सोनाली फोगाट का जन्म 21 सितंबर 1979 को हरियाणा के फतेहाबाद में हुआ था। उनकी उम्र 41 साल थी। एक्टर के तौर पर करियर की शुरुआत करने वाली सोनाली काफी दिनों से बीजेपी में थीं। अपने टिकटॉक वीडियोज की वजह से वो लाइमलाइट में आई थीं।

नई दिल्ली। हरियाणा में बीजेपी की नेता और एक्टर सोनाली फोगाट का गोवा में निधन होने की खबर है। बताया जा रहा है कि सोनाली को हार्ट अटैक हुआ और उनकी जान चली गई। सोनाली फोगाट का जन्म 21 सितंबर 1979 को हरियाणा के फतेहाबाद में हुआ था। उनकी उम्र 42 साल थी। एक्टर के तौर पर करियर की शुरुआत करने वाली सोनाली काफी दिनों से बीजेपी में थीं। अपने टिकटॉक वीडियोज की वजह से वो लाइमलाइट में आई थीं। अब भाजपा नेत्री सोनाली फोगाट की मौत को लेकर उनकी बहन का बड़ा बयान सामने आया है।

Sonali Phogat

एक चैनल से बातचीत के दौरान सोनाली फोगाट की बहन ने बताया कि दो दिन पहले उनकी बात हुई थी। एक दिन पहले भी सुबह सोनाली ने मां से फोन पर बात की थी। बातचीत के दौरान सोनाली फोगाट ने बताया था, ‘मुझे खाने में गड़बड़ लग रही है, मेरे शरीर में गड़बड़ हो रही, जैसे किसी ने मेरे ऊपर कुछ किया हो।’

आपको बता दें सोनाली फोगाट के निधन को लेकर गोवा के डीजीपी ने जानकारी देते हुए बताया क‍ि सोनाली फोगाट की बॉडी अस्पताल में लाई गई थी। डॉक्टरों ने उन्‍हें जांच के दौरान मृत घोषित कर द‍िया था। पुलिस को इस बारे में जानकारी मिली है क‍ि उनके शरीर पर किसी तरह की चोट के निशान नहीं है। फिलहाल उनका पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। इसके बाद ही मौत की असली वजह सामने आ पाएगी।

यहां देखें सोनाली फोगाट की बहन का वीडियो…

आपको बता दें कि बीजेपी ने सोनाली को हरियाणा के पिछले विधानसभा चुनाव में हिसार की आदमपुर सीट से प्रत्याशी भी बनाया था। तब वो कांग्रेस में रहे कुलदीप बिश्नोई से हार गई थीं। कुलदीप ने बीजेपी ज्वॉइन करने के बाद बीते दिनों सोनाली से मुलाकात भी की थी। बीजेपी की हरियाणा इकाई में सोनाली फोगाट महिला मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष थीं। सोनाली फोगाट ने कई सीरियल में भी काम किया। उन्होंने रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ के 14वें संस्करण में भी हिस्सा लिया था। सोनाली ने सोमवार रात को ही इंस्टाग्राम और फेसबुक पर अपना एक वीडियो पोस्ट किया था। वो काफी फिट लगती थीं और आम जिंदगी में एक्टिव रहती थीं। हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर और गृहमंत्री अनिल विज समेत तमाम नेताओं ने सोनाली के असमय निधन पर दुख जताया है।