newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Vikram Vedha Box Office Collection: पहले ही दिन विक्रम वेधा की उम्मीद से कम हुई कमाई, क्या आगे लगाएगी छलांग या धड़ाम से गिर जाएगी

Vikram Vedha Box Office Collection: पहले ही दिन विक्रम वेधा की उम्मीद से कम हुई कमाई, क्या आगे लगाएगी छलांग या धड़ाम से गिर जाएगी फिल्म रिलीज़ से पहले ही ज्यादातर क्रिटिक ने फिल्म की प्रशंसा शुरू कर दी थी। लेकिन क्या फिल्म उस तरह का कारोबार बॉक्स ऑफिस (Vikram Vedha Box Office) कर पाई है यहां हम यही जानने का प्रयास करेंगे।

नई दिल्ली। 30 सितंबर भारतीय फिल्म जगत के लिए एक बड़ा दिन था। इस दिन दो बड़ी फिल्म विक्रम वेधा (Vikram Vedha) और पोंनियिन सेलवन (Ponniyin Selvan 1) रिलीज़ हुई। विक्रम वेधा में ऋतिक रोशन (Hritik Roshan) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) जैसे किरदार काम कर रहे हैं। इसके अलावा शरीब हाश्मी (Sharib Hashmi) और राधिका आप्टे (Radhika Apte) भी फिल्म में अहम किरदार निभा रही हैं। लेकिन फिल्म का मुख्य आकर्षण विक्रम और वेधा यानी सैफ और ऋतिक को बनाया गया है। ये फिल्म क्राइम सस्पेंस थ्रिलर है जो की दक्षिण भाषा फिल्म विक्रम वेधा का ही रीमेक है। दोनों ही फिल्म को निर्देशक पुष्कर गायत्री ने बताया है। फिल्म रिलीज़ से पहले ही ज्यादातर क्रिटिक ने फिल्म की प्रशंसा शुरू कर दी थी। लेकिन क्या फिल्म उस तरह का कारोबार बॉक्स ऑफिस (Vikram Vedha Box Office) कर पाई है यहां हम यही जानने का प्रयास करेंगे।

विक्रम वेधा फिल्म का काफी लम्बे समय से इंतजार हो रहा था। ऐसा इसलिए था क्योंकि जब यही फिल्म दक्षिण भाषा में बनी थी तो दर्शकों ने इस फिल्म को बहुत सराहा था। इस फिल्म को लेकर बड़े स्तर पर प्रमोशन और मार्केटिंग भी की गई। फिल्म रिलीज़ से पहले उसे अच्छे रिव्यू भी दिए गए लेकिन फिर भी फिल्म अपने पहले दिन में वो कलेक्शन करने में नाकाम रही। जिस तरह के कलेक्शन की इस फिल्म से अपेक्षा की जा रही थी वैसा बिल्कुल भी देखने को नहीं मिला। इस फिल्म ने अपने पहले दिन में मात्र 11 करोड़ रूपये के आसपास का कलेक्शन किया है। जो इस प्रकार की फिल्म के लिए बेहद कम है।

विक्रम वेधा को काफी बड़े बजट के साथ करीब 180 करोड़ रूपये में बनाया गया है। ऐसे में ये फिल्म तभी अपने बजट को छू सकती है जब ये बॉक्स ऑफिस पर आने वाले दो दिन अच्छा प्रदर्शन करे। उम्मीद लगाईं जा रही है कि शायद शनिवार और रविवार को इस फिल्म के कलेक्शन में इजाफा हो। लेकिन अगर ऐसा नहीं होता है तो ये फिल्म भी एक बड़ी फ्लॉप साबित हो सकती है। ऐसे में सारी निगाह इन दो दिन पर है। फिलहाल फिल्म 11 करोड़ रूपये के आसपास के कलेक्शन के नज़दीक है जो उम्मीद से कम है। अब देखना होगा क्या आने वाले दिन में विक्रम वेधा छलांग लगाती है या फिर गड्ढे में गिर जाएगी।