newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Oscar Award 2021: एंथनी हॉपकिंस ने जीता बेस्ट एक्टर का ऑस्कर अवॉर्ड

Oscar Award 2021: 93वें अकादमी पुरस्कारों में बेस्‍ट पिक्‍चर का अवॉर्ड ‘नोमाडलैंड’ (Nomadland) को मिला है, जबकि बेस्‍ट ऐक्‍टर का अवॉर्ड एंथनी हॉपकिंस (Anthony Hopkins) ने ‘द फादर’ (The Father) के लिए जीता है। वह यह अवॉर्ड पाने वाले सबसे उम्रदराज ऐक्‍टर बन गए हैं। इसके साथ ही बेस्‍ट ऐक्‍ट्रेस का अवॉर्ड फ्रांसिस मैकडोरमैंड (Frances McDormand) को ‘नोमाडलैंड’ के लिए मिला है।

नई दिल्ली। हॉलीवुड के दुनिया के सबसे प्रतिष्‍ठ‍ित और सबसे बड़े पुरस्‍कार ऑस्‍कर अवॉर्ड्स के विजेताओं की आज घोषणा कर दी गई है। 93वें अकादमी पुरस्कारों में बेस्‍ट पिक्‍चर का अवॉर्ड ‘नोमाडलैंड’ (Nomadland) को मिला है, जबकि बेस्‍ट ऐक्‍टर का अवॉर्ड एंथनी हॉपकिंस (Anthony Hopkins) ने ‘द फादर’ (The Father) के लिए जीता है। वह यह अवॉर्ड पाने वाले सबसे उम्रदराज ऐक्‍टर बन गए हैं। इसके साथ ही बेस्‍ट ऐक्‍ट्रेस का अवॉर्ड फ्रांसिस मैकडोरमैंड (Frances McDormand) को ‘नोमाडलैंड’ के लिए मिला है।

yuh-jung youn

कोरियन अभिनेत्री यूं युह जुंग ने ‘मिनारी’ के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का ऑस्कर अवॉर्ड जीता। युह जुंग ऑस्कर जीतने वाली पहली कोरियाई एक्टर बन गई हैं। उन्होंने ‘मिनारी’ में अपने प्रदर्शन के लिए हाल ही में बाफ्टा पुरस्कार भी जीता था।

अपडेट:

एंथनी हॉपकिंस को बेस्ट एक्टर के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। एंथनी हॉपकिंस को फिल्म ‘द फादर’ के लिए ये अवॉर्ड मिला है।

Nomaland के लिए Frances McDormand ने बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड जीता है।

फिल्म नोमालैंड ने बेस्ट पिक्चर का ऑस्कर अवॉर्ड अपने नाम कर लिया है।