newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Palak Muchhal Birthday: 29 की हुईं पलक मुछाल, उनके इस नेक काम की वजह से दर्ज हो चुका है गिनीज बुक में नाम

Palak Muchhal Birthday: वाणिज्य से स्नातक करने वाली पलक ने चार साल की उम्र में गाना शुरू कर दिया था। हिन्दुस्तानी शास्त्रीय संगीत की शिक्षा प्राप्त करने वाली पलक भारत की 17 विभिन्न भाषाओं में गाने गा सकती हैं।

नई दिल्ली। ‘कौन तुझे’ (एम एस धोनी- द अनटोल्ड स्टोरी), ‘देखा हजारों दफा’ (रुस्तम), ‘चाहूं मैं या न’ (आशिकी 2) जैसे मधुर गीतों को अपनी आवाज देने वाली पलक मुछाल का आज जन्मदिन है। 30 मार्च 1990 को इंदौर में जन्म लेने वाली पलक आज अपना 29वां जन्मदिन मनाएंगी। पलक को बचपन से ही गाने का शौक था, जिसके चलते बहुत ही कम उम्र में उन्होंने स्टेज शो शुरू कर दिया था। पलक की मां का नाम ‘अमिता मुच्छल’, पिता का नाम ‘राजकुमार मुच्छल’ है, जो एक निजी संस्था में लेखाकार के रूप में कार्यरत है। वाणिज्य से स्नातक करने वाली पलक ने चार साल की उम्र में गाना शुरू कर दिया था। हिन्दुस्तानी शास्त्रीय संगीत की शिक्षा प्राप्त करने वाली पलक भारत की 17 विभिन्न भाषाओं में गाने गा सकती हैं। पलक मुच्छल के छोटे भाई पलाश मुच्छल भी संगीत की दुनिया से जुड़े हुए हैं। यंग एज के कंपोजर माने जाने वाले पलाश ने अरिजित के ‘एक तू ही आशिकी’ जैसे कई गानों को कंपोज किया है।

पलक मुछाल दिल की बीमारी से जूझ रहे बच्चों को जीवनदान देने के लिए भी मशहूर हैं। मिली जानकारी के मुताबिक, पिछले कई सालों से वो स्टेज शो और सिंगिग की कमाई का एक हिस्सा हार्ट पेशेंट बच्चों के इलाज में दान दे देती हैं। कहा जाता है, पलक अब तक करीब 2200 से अधिक सर्जरी कराने में अपना योगदान दे चुकी हैं। उनके इस काम की तारीफ अमिताभ बच्चन से लेकर आमिर खान और सलमान खान तक कर चुके हैं। इतना ही नहीं कई बार अपने भाई के साथ पलक इन बच्चों के ऑपरेशन के समय हॉस्पिटल में भी मौजूद रहती हैं। पलक कई मौकों पर ये कहती सुनी गई हैं कि ”अगर मैं सिंगर नहीं होती तो मैं एक कॉर्डियक सर्जन होती।” बता दें, पलक बहुत कम उम्र से हार्ट पेशेंट की सर्जरी के लिए कॉन्सर्ट करती आ रहीं हैं।

उनके इस काम के लिए उनका नाम ‘गिनीज बुक’ और ‘लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड’ में भी दर्ज है। केवल इतना ही नहीं, उनकी सेवा कार्य का चैप्टर सीबीएससी के 7th स्टैंडर्ड और महाराष्ट्र बोर्ड में भी जोड़ा गया है। एक इंटरव्यू के दौरान अपनी समाज सेवा के कार्य पर बात करते हुए पलक ने बताया कि ”सबसे इमोशनल मोमेंट तब होता है, जब डॉक्टर कहते हैं कि पलक बधाई हो, तुम्हारा बच्चा बच गया है।”