newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

#Cirkus: रणवीर सिंह की सर्कस देखने के बाद पैसे वापस मांग रहे लोग, कहा- कॉमेडी के नाम पर बवासीर है फिल्म

#Cirkus: बॉयकॉट वेब के बीच रणवीर सिंह की सर्कस रिलीज हो चुकी है और फिल्म को फैंस की तरफ से अच्छा रिस्पांस नहीं मिल रहा है। सोशल मीडिया पर फिल्म की धज्जियां उड़ाई जा रही है

नई दिल्ली। बॉयकॉट वेब के बीच रोहित शेट्टी डायरेक्टिड और रणवीर सिंह स्टारर फिल्म सर्कस आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म में रणवीर के अलावा जैकलीन फर्नांडीज , पूजा हेगड़े समेत गोलमाल के कई किरदार शामिल हैं। फिल्म की कहानी 60 के दशक में बनी फिल्म अंगूर के जैसी है जिसमें मालिक और नौकर डबल रोल में हैं। सर्कस में भी रणवीर डबल रोल में नजर आए हैं। आज फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है और फैंस फिल्म को लेकर ज्यादा खुश नहीं है। सोशल मीडिया पर फिल्म को डिजास्टर बताया जा रहा है तो कोई फिल्म देखने के पैसे वापस मांग रहा है।

फिल्म को मिला घटिया रिस्पांस

बॉयकॉट वेब के बीच रणवीर सिंह की सर्कस रिलीज हो चुकी है और फिल्म को फैंस की तरफ से अच्छा रिस्पांस नहीं मिल रहा है। सोशल मीडिया पर फिल्म की धज्जियां उड़ाई जा रही है और फिल्म को कॉमेडी के नाम पर कबाड़ बताया जा रहा है। इस वक्त सोशल मीडिया पर रणवीर सिंह और सर्कस ट्रेंड कर रही है और फिल्म को लेकर कई फनी मीम्स भी सामने आ रहे हैं। तो चलिए पहले सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर फैंस का रिव्यू जानते हैं।

फिल्म को बताया बवासीर

एक यूजर ने फनी मीम शेयर करते हुए लिखा कि ये क्या बवासीर बना दिया भाई। एक दूसरे यूजर ने लिखा-थिएटर से बाहर आ गया हूं और अब मुझे अपने पैसे वापस चाहिए। रोहित शेट्टी की फिल्म स् इतने बोरिंग, असहनीय, बकवास, फालतू गाने की कभी उम्मीद नहीं की थी। फिल्म की सबसे बुरी बात है रणवीर सिंह का डबल रोल उनकी आवाज बहुत इरिटेटिंग है।

 

 

वहीं कुछ लोगों का कहना है कि फिल्म के ट्रेलर को देखकर ही पता चल गया था कि फिल्म देखने लायक नहीं है। इस फिल्म में गोलमाल या बाकी कॉमेडी सीरीज जैसा कुछ नहीं  है