newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

फिल्म ‘शिकारा’ के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दायर

विधु विनोद चोपड़ा की फिल्म ‘शिकारा : द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ कश्मीरी पंडित्स’ के खिलाफ जम्मू एवं कश्मीर हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका दायर कर इसे रिलीज किए जाने पर रोक लगाने और इसके कुछ दृश्यों को हटवाने की मांग की गई है।

मुंबई। विधु विनोद चोपड़ा की फिल्म ‘शिकारा : द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ कश्मीरी पंडित्स’ के खिलाफ जम्मू एवं कश्मीर हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका दायर कर इसे रिलीज किए जाने पर रोक लगाने और इसके कुछ दृश्यों को हटवाने की मांग की गई है। बता दें, इस फिल्म को रिलीज किए जाने की तारीख 7 फरवरी है।


याचिकाकर्ता इफ्तिखार मिसगर, माजिद हैदरी और इरफान हाफिज लोन ने आरोप लगाया है कि इस फिल्म में कश्मीर और कश्मीरी पंडितों के बारे में गलत तथ्य दर्शाए गए हैं। मिसगर ने कहा, “हम इसकी रिलीज रोकने और उन दृश्यों को हटवाने के लिए कह रहे हैं, जिनके जरिए घाटी के मुस्लिमों की छवि खराब करने की कोशिश की गई है।”

Vidhu-Vinod-Chopra-Movie-Shikara

वहीं विधु ने कहा, “इस फिल्म को बनाने में मुझे 11 साल लगे। कई लोगों ने मुझसे पूछा कि ‘यह फिल्म क्यों’ और “मैं मुन्नाभाई एमबीबीएस’ या ‘3 इडियट्स’ का अगला पार्ट क्यों नहीं बना रहा हूं’.. यह मेरे लिए सिर्फ एक फिल्म नहीं है और यह मैंने अपनी मां के लिए बनाया है।”

shikara movie

बता दें, ‘शिकारा’ में साल 1989 में कश्मीर में हुए जातीय दंगों की कहानी को लिया गया है।फिल्म में 19 जनवरी, 1990 की रात को शिव कुमार धर (आदिल खान) और शांति धर (सादिया) के पलायन को दिखाया गया है।