newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

R Madhavan Birthday Special: 53 साल के हुए आर माधवान, एक्टर की लव स्टोरी किसी फिल्म स्टोरी से कम नहीं

R Madhavan Birthday Special: रंगनाथन माधवन एक भारतीय अभिनेता, लेखक, निर्देशक और निर्माता हैं, जो मुख्य रूप से तमिल और हिंदी फिल्मों और तेलुगु की कुछ फिल्मों में दिखाई देते हैं। इनका जन्म 1 जून 1970 को जमशेदपुर में हुआ था। आर माधवान ने सरिता बिरजे से शादी की है। दोनों की लव स्टोरी काफी दिलचस्प है।

नई दिल्ली। आर माधवान बॉलीवु़ड के शानदार अभिनेता है। इन्होंने अपनी बेहतरीन एक्टिंग से हिंदी सिनेमा में लोहा मनवाया है। एक्टर ने कई हिट फिल्में दी है। ‘रहना है तेरे दिल में’ फिल्म से एक्टर ने अपनी एक्टिंग करियर की शुरुआत की। अभिनेता ने इस फिल्म के बाद एक से बढ़कर एक फिल्में की है। आर माधवान अपनी प्रोफेशनल लाइफ के अलावा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रहते है। अदाकार आज अपना 53वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे है। आइए एक्टर के जन्मदिन पर जानते है उनसे जुड़ी कुछ खास बातें-

आर माधवान की लव स्टोरी

रंगनाथन माधवन एक भारतीय अभिनेता, लेखक, निर्देशक और निर्माता हैं, जो मुख्य रूप से तमिल और हिंदी फिल्मों और तेलुगु की कुछ फिल्मों में दिखाई देते हैं। इनका जन्म 1 जून 1970 को जमशेदपुर में हुआ था। आर माधवान ने सरिता बिरजे से शादी की है। दोनों की लव स्टोरी काफी दिलचस्प है। दरअसल, अपने ग्रेजूएशन के बाद आर माधवान ने टीचर के तौर पर काम किया। वहीं सरिता बिरजे जिन्हें एयरहोस्टेज बनना था उन्होंने इनसे पर्सनैलिटी डेवलेपमेंट की क्लास ली, और पास भी कर गई। ऐसे में सरिता ने माधवान को थैक्यू बोलने के लिए एक डिनर का प्लान किया। बस इसी डिनर ने दोनों की लाइफ बदल दी।

एक्टर का वर्कफ्रंट

दोनों की यह मुलाकात उनके दोस्ती का जरिया बनी। फिर दोनों को धीरे-धीरे प्यार हुआ। उसके बाद दोनों कपल ने साल 1999 को शादी कर ली। शादी के पहले एक्टर और सरिता ने एक दूसरे को 8 साल तक डेट किया था। माधवान ने ‘रहना है तेरे दिल में’, तनु वेड्. मनु और  ‘रंग दे बसंती’ जैसी शानदार फिल्मों में काम किया है।