newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

जब शाहरुख के लाडले थे सलाखों के पीछे तो राहुल गांधी ने लिखी थी SRK को चिट्ठी

shahrukh khan :दरअसल, उन्होंने कुछ खास तो नहीं लिखा था। उन्होंने शाहरुख खान को इस  मुश्किल घड़ी में हिम्मत रखने को कहा था। उन्होंने अपने पत्र में अभिनेता को लिखा था कि आप चिंता मत करिए। सब ठीक हो जाएगा। इस मुश्किल घड़ी में पूरा देश आपके साथ खड़ा है।

आपको यह जानकर जरूर हैरानी हो सकती है, लेकिन खबरों की दुनिया में यह खबर अभी खासा सुर्खियों में है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आर्यन खान के जेल में रहने के दौरान अभिनेता शाहरुख खान को पत्र लिखा था। हालांकि, उस वक्त यह खबर चर्चा में नहीं थी या फिर यूं कहे किसी को कानों कान खबर ही नहीं हुई थी कि अब इस पूरे मामले में राहुल गांधी भी चर्चा का विषय बन चुके हैं, लेकिन अब वे भी देवेंद्र फडणवीस, नवाब मलिक समेत अन्य लोगों की तरह इस मामले में चर्चा का विषय इसलिए बन चुके हैं, क्योंकि उन्होंने आर्यन खान के जेल में रहने के दौरान शाहरुख को खत लिखा था। अब आपके जेहन में यह जानने की आतुरता अपने चरम पर पहंच गई होगी कि आखिर उन्होंने अपने पत्र में अभिनेता शाहरुख खान को ऐसा क्या लिखा था। आइए, आगे विस्तार से जानते हैं,  इसके बारे में।

Rahul Gandhi

दरअसल, उन्होंने कुछ खास तो नहीं लिखा था। उन्होंने शाहरुख खान को इस  मुश्किल घड़ी में हिम्मत रखने को कहा था। उन्होंने अपने पत्र में अभिनेता को लिखा था कि आप चिंता मत करिए। सब ठीक हो जाएगा। इस मुश्किल घड़ी में पूरा देश आपके साथ खड़ा है। उस वक्त यह चिट्ठी चर्चा में नहीं आई थी, लेकिन अब यह आहिस्ता-आहिस्ता चर्चा में चुकी है। बता दें कि मुंबई से गोवा जा रही क्रूज में ड्र्ग्स पार्टी में शामिल होने के दौरान किंग खान के लाडले बेटे आर्यन को एनसीबी अधिकारियों ने गिरफ्तार कर लिया था। पूरे 22 दिन जेल की सलाखों में गुजारने के बाद अपने आशियाने मन्नत पहुंचे आर्यन तो उनके चेहरे पर कुछ खास खुशी तो वैसे नहीं झलकी थी, लेकिन उनके जेल से छूटने की खुशी में पूरे मन्नत को महल की तरह सजाया गया था, जिसकी मंत्रमुग्ध करने देने वाली तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियों रही। लेकिन, जेल से छूटने के बाद जिस तरह की खुशियों की उम्मीद फैंस उनसे कर रहे थे, वैसी खुशी उनके चेहरे पर नहीं दिखी थी।

shahrukh khan and aryan khan

इसके पीछे की वजह शर्तों के साथ मिली जमानत बताई जा रही है। दरअसल, उन्हें जमानत तो मिल गई है, लेकिन साथ में इतने सारे शर्तों का पालन करने को कहा गया है, जो कहीं न कहीं उनके लिए बंदिशें बनकर उभर रही है और साथ ही कोर्ट ने जमानत देते वक्त यह भी साफ कह दिया था कि अगर इन में से किसी भी शर्तों का उल्लंघन हुआ, तो जमानत वापस ले ली जाएगी। आइए, आगे जानते हैं कि जमानत देते वक्त उन पर कौन-कौन सी शर्तें लगाई गई थी।

shahrukh-khan-aryan-khan_2017062012020127

ऐसी हैं शर्तें

  1. बिना कोर्ट की इजाजत के आर्यन विदेश नहीं जा सकते हैं।
  2. प्रत्येक गुरुवार को उन्हें पूछताछ के लिए एनसीबी दफ्तर में उपस्थित रहना होगा।
  3. अपने सहआरोपियों से किसी भी प्रकार की वार्ता करने की इजाजत नहीं होगी।
  4. वहीं मीडिया व सोशल मीडिया में केस से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी साझा करने की मनाही रहेगी। अगर इन उक्त शर्तों में किसी एक का भी आर्यन उल्लंघन करते हैं, तो उनकी जमानत याचिका खारिज कर  दी जाएगी।

shahrukh khan

खैर, यह तो रही आर्यन को जमानत के दौरान मिलने वाले शर्तों के बारे में। वहीं इस पूरे मामले को लेकर पिछले कुछ दिनों से आर्यन का पक्ष लेते हुए एनसीपी नेता नवाब मलिक जिस तरह से एनसीबी के जोनल डॉयरेक्टर समीर वानखेड़े पर हमलावर हैं, उससे आप वाकीफ ही होंगे। वे कभी समीर पर धर्म बदलने का आरोप लगाते हैं, तो कभी फर्जी दलित प्रमाणपत्रों के सहारे नौकरी लेने का आरोप। ऐसे अब यह पूरा मामला आगे चलकर क्या रूख अख्तियार करता है। यह तो फिलहाल आने वाला वक्त ही बताएगा।