newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Rakesh Roshan Corona Vaccine: राकेश रोशन ने लगवाई कोरोना वैक्सीन, ट्वीट कर दी जानकारी, लोगों से कही ये बात

Rakesh Roshan Corona Vaccine: अभी तक पॉलिटिशियन ही देश में कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) लगवा रहे थे, ऐसे में अब बॉलीवुड सितारें भी इसी कड़ी में अपना नाम शामिल करा रहा रहे हैं। ये कोई और नहीं बल्कि जाने माने फिल्मकार राकेश रोशन (Rakesh Roshan) है।

नई दिल्ली। अभी तक पॉलिटिशियन ही देश में कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) लगवा रहे थे, ऐसे में अब बॉलीवुड सितारें भी इसी कड़ी में अपना नाम शामिल करा रहा रहे हैं। ये कोई और नहीं बल्कि जाने माने फिल्मकार राकेश रोशन (Rakesh Roshan) है। उन्होंने गुरुवार को खुद सोशल मीडिया के जरिये ये जानकारी लोगों के साथ शेयर की है। जिसके मुताबिक उन्होंने वैक्सीन लगवा ली है। साथ ही उन्होंने वैक्सीन लगवाते हुए अपनी तस्वीर भी शेयर की है। जिसमें वो काफी खुश नजर आ रहे हैं।

Veteran filmmaker Rakesh Roshan

राकेश रोशन ने ट्विटर पर ट्वीट कर ये जानकारी दी। साथ ही उन्होंने लोगों से बताया कि उन्होंने कोरोना वैक्सीन पहली डोज ली है। इस दौरान वो काफी खश नजर आये। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, “कोवीशील्ड की पहली खुराक ली गई, गो अहेड।”

जब से कोरोना वैक्सीन लगवाने का दूसरा चरण शुरू हुआ है तब से बॉलीवुड का पहला कोई सितारा है जिसने कोरोना वैक्सीन ली है। इससे पहले साउथ के सुपर स्टार और मक्कल नीधि मय्यम पार्टी प्रमुख कमल हसन ने चेन्नई में कोरोना टीका लगवाया। उन्होंने भी खुद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इस बात की जानकारी दी थी।

आपको बता दें कि सरकार ने पिछले हफ्ते ही घोषणा की थी कि 1 मार्च से 60 वर्ष से अधिक आयु व्यक्ति को कोरोना वैक्सीन लगेगी। इसके अलावा 45 साल से अधिक उम्र के लोग जो किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं वो सरकारी हॉस्पिटल्स में मुफ्त कोरोना वैक्सीन लगवा सकते हैं। हालांकि, प्राइवेट हॉस्पिटल्स में पैसे देकर कोरोना वैक्सीन लगवाई जा सकती है।