newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

रिया सेन ने बॉलीवुड छोड़ने की असली वजह का किया खुलासा, इस बात से थीं परेशान

सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद फिल्म इंडस्ट्री में इन दिनों हर कोई बॉलीवुड से जुड़े अपने बुरे अनुभवों को सामने आकर बता रहा है। इसी बीच एक्ट्रेस रिया सेन ने भी बॉलीवुड छोड़ने की असली वजह का खुलासा किया है।

नई दिल्ली। सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद फिल्म इंडस्ट्री में इन दिनों हर कोई बॉलीवुड से जुड़े अपने बुरे अनुभवों को सामने आकर बता रहा है। इसी बीच फिल्म इडस्ट्री में अपनी बोल्ड इमेज की वजह से चर्चा में रहने वाली एक्ट्रेस रिया सेन ने भी बॉलीवुड छोड़ने की असली वजह का खुलासा किया है। उन्होंने बताया बॉलीवुड में वो किस बात से इतनी परेशान रहीं।

एक्ट्रेस रिया सेन ने महज 16 साल की उम्र से ही इंडस्ट्री में काम करना शुरू कर दिया था। रिया सेन मशहूर बंगाली ऐक्ट्रेस मुनमुन सेन की बेटी हैं। उन्होंने बताया कि कई हिट फिल्मों के बाद उन्होंने कुछ ऐसी भी फिल्में कीं, जिसे करने में वह कम्फर्टेबल नहीं थीं।

 

View this post on Instagram

 

#Riyasenofficialapp Photo @nomadicphotographer Location @thewestinkolkata Hair @nooralambabai

A post shared by Riya sen (@riyasendv) on

उन्होंने बताया, ‘एक समय में मैंने कई सारी बॉलिवुड फिल्में की थीं, जिसमें सेक्सी दिखने, कपड़े और मेकअप आदि को लेकर मैं फिट नहीं थी। ‘सेक्सी’ और ‘बोल्ड’ जैसे लेबल मिलना और मुझे बुरा लगता है।’ उन्होंने आगे कहा, ‘इस तरह के टैग्स से काफी बुरा लगता है। मैं इस टैग्स के साथ जी रही हूं… जब मैं स्कूल में थी तब सेक्सी जैसे वर्ड की शुरुआत हुई थी। हमेशा परफेक्ट दिखने का काफी प्रेशर हुआ करता था। यहां तक कि जब मैं कभी बाहर जाती तो लोगों के मन में यह रहता- ओह रिया सेन, क्योकि उन्हें लगता था कि जो आप स्क्रीन पर हैं वैसी ही रियल लाइफ में भी।’

बता दें कि रिया सेन ने साल 1991 में आई फिल्म ‘विषकन्या’ में पूजा बेदी के बचपन का किरदार निभाया था। बॉलिवुड में अपने जलवे दिखाने के अलावा रिया सेन ने बंगाली, तमिल, तेलुगू और मलयालम भाषा की फिल्मों के अलावा इंग्लिश मूवी में भी काम किया, लेकिन धीरे-धीरे रिया फिल्मों में कम नजर आने लगी।