newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

RRR: भारत समेत दुनिया में राजामौली की ‘आरआरआर’ का जलवा, यूएस प्रीमियर शो में 22 करोड़ कमाने वाली पहली फिल्म बनी

RRR: फिल्म एपिक पीरियड ड्रामा फिल्म है। जिसमें दो क्रांतिकारी हैं जिनका नाम अल्लूरी सीताराम राजू और कोमाराम भीम है। इन दोनों ही क्रांतिकारी ने ब्रिटिश राज-हैदराबाद के निजाम के खिलाफ जंग लड़ी है। इन्ही क्रांतिकारियों की जिंदगी से प्रभावित होकर फिल्म बनाई गई है।

नई दिल्ली। राम चरण, जूनियर एनटीआर स्टारर फिल्म आरआरआर (RRR) सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फैंस खुले दिल से फिल्म और पूरी स्टारकास्ट पर अपना प्यार बरसा रहे हैं। न सिर्फ सिनेमाघरों में बल्कि सड़कों पर भी फैंस फिल्म को लेकर अपना प्यार दिखा रहे हैं। हैदराबाद में आरटीसी एक्स रोड्स पर सुदर्शन में आरआरआर प्रशंसकों का अलग ही अंदाज देखने को मिला। फैंस हाथ में फिल्म के पोस्टर्स लेकर झूमते-गाने दिखे। इतना ही नहीं फैंस का क्रेज इतना ज्यादा था वो एक्टर रामचरण और जूनियर एनटीआर के पोस्टों की पूजा करते दिखे। वाकई थियेटर के बाहर दिखा ये नजारा अदभूत है। राजामौली की इस फिल्म ‘आरआरआर’ को न सिर्फ भारत में इस तरह का प्यार मिल रहा है बल्कि USA, Canada, NorthAmerica, UK में भी फिल्म की लोकप्रियता देखी जा रही है। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म के बाकि देशों में की गई कमाई को लेकर ताजा आंकड़े जारी किए हैं।

एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक, ‘आरआरआर ने यूएसए से 3,198,766 डॉलर, कनाडा से 270,361 डॉलर का कलेक्शन किया और इससे उत्तरी अमेरिका का कुल कलेक्शन 26.46 करोड़ हो गया। राम चरण-जूनियर एनटीआर स्टारर ने यूके में भी (2.40 करोड़ रुपये) की बड़ी कमाई की, और यह ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड से भी अभूतपूर्व संग्रह प्राप्त करेगी।’

फैंस को भा गई एनटीआर और रामचरण की जोड़ी

फिल्म एपिक पीरियड ड्रामा फिल्म है। जिसमें दो क्रांतिकारी हैं जिनका नाम अल्लूरी सीताराम राजू और कोमाराम भीम है। इन दोनों ही क्रांतिकारी ने ब्रिटिश राज-हैदराबाद के निजाम के खिलाफ जंग लड़ी है। इन्ही क्रांतिकारियों की जिंदगी से प्रभावित होकर फिल्म बनाई गई है। फिल्म में 1920 के दशक को दिखाने की कोशिश की है। फिल्म से जुड़ी सबसे खास बात ये है कि फिल्म के theatrical राइट्स 470 करोड़ रुपयों में बिके हैं। जबकि non-theatrical revenues में भी फिल्म को 275-300 करोड़ रुपये की वसूली होनी है। मतलब बड़े पर्दे पर हिट होने से पहले ही फिल्म 750 करोड़ का बिजनेस करने में कामयाब रही है।