newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Ms. Marvel: कौन हैं, मिस मार्वल की कमाला खान, जो देखते ही देखते बन गयी मुस्लिम लड़कियों की हीरो

Ms. Marvel: कौन हैं, मिस मार्वल की कमाला खान, जो देखते ही देखते बन गयी मुस्लिम लड़कियों की हीरो जब वह एक साल की थीं तब उनका परिवार कनाडा शिफ्ट हो गया और तब से वह कनाडा में रह रही हैं। इमान ने कनाडा के मरखम इलाके के यूनियनविले हाई स्कूल से पढ़ाई की है।

नई दिल्ली। पिछले कुछ दिन से मिस मार्वल सीरीज चर्चा में है और लोग उसके हर एपिसोड को देख भी रहे हैं और पसंद भी कर रहे हैं। सीरीज में एक मुसलमान लड़की  सुपरहीरो के रूप में दिखाया गया है। सीरीज में इमान वेल्लानी लीड रोल में है जो मिस मार्वल की भूमिका निभा रही हैं। इमान अभी सिर्फ 19 वर्ष की हैं और मात्र 18 वर्ष की आयु में उन्हें यह सीरीज ऑफर हो गयी थी।  इमान इस सीरीज में कमाला खान नाम की लड़की का किरदार निभाती हैं जिसे अपनी नानी के द्वारा एक बैंगल मिला है और उसके कारण इमान के अंदर सुपरपावर आ जाती हैं। कमाला एक टीनेजर लड़की है और अपनी ही दुनिया में रहती है कार्टून, सुपरहीरोस की उसकी अपनी दुनिया है और उस लड़की का नटखट अंदाज़ लोगों को खूब पसंद आ रहा है। दूसरी बात यह है कि इमान एक पाकिस्तानी मुसलमान हैं जिस  कारण से वह दुनियभर की मुसलमान लड़कियों की आदर्श बनी हुई हैं।  इस वीडियो में हम आपको बताएंगे कि आखिर ये इमान वेल्लानी कौन हैं

आगे पढ़ना चाहती हैं इमान

इमान वेल्लानी 3 सितम्बर 2002 को पाकिस्तान के करांची शहर में पैदा हुईं। जब वह एक साल की थीं तब उनका परिवार कनाडा शिफ्ट हो गया और तब से वह कनाडा में रह रही हैं। इमान ने कनाडा के मरखम इलाके के यूनियनविले हाई स्कूल से पढ़ाई की है। इमान वर्ष 2019 में टोरंटो फिल्म फेस्टिवल के नेक्स्ट वेब कमेटी की सदस्य रह चुकी हैं। वो मिस मार्वल में फ़िलहाल बिज़ी हैं पर वो आगे भी पढ़ाई जारी रखना चाहती हैं।  इसके अलावा इमान ओंटेरियो कॉलेज ऑफ़ आर्ट्स एंड डिज़ाइन में एडमिशन लेना चाहती हैं।

कैसे मिला मिस मार्वल का रोल

इमान की मिस मार्वल में एंट्री और ऑडिशन की कहानी भी रोचक है। वह बताती हैं कि हाई स्कूल के आखिरी दिन वो इस सीरीज के लिए सेलेक्ट हुईं। उन्होंने कहा यह उनके लिए परफेक्ट ग्रेजुएशन गिफ्ट था। उनके लिए यह सब एक सपने जैसा था।

इमान को मिस मार्वल के लिए फोन आया तब क्या हुआ

इमान बताती हैं, मैंने उस व्हाट्सएप लिंक पर वीडियो भेजा था उसके दो दिन बाद मेरे पास कॉल आया कि आपके पास कोई वकील है ? हम आपको मिलने के लिए लॉस एंजेलिस बुला रहे हैं जिसका उन्हें बिलकुल भी भरोसा नहीं था।  उन्होंने बताया कि वो खुद सुपरहीरोज़ की फैन हैं और उनके घर में आपको सुपरहीरोज के पोस्टर देखने को मिल जायेंगे।  उन्होंने यह भी बताया है कि जब ज़ूम कॉल पर उनका इंटरव्यू लिया गया तब उन्होंने काफी बचकानी हरकत भी की थी। इमान वेल्लानी खुद को रोबर्ट डाउनी जूनियर का फैन भी बताती हैं।  इस सीरीज में आपको फरहान अख्तर और फवाद खान भी देखने को मिलते हैं जिस वजह से यह सीरीज भारत और पाकिस्तान में खूब देखी जा रही है।