newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Neena Gupta के खुलासे पर अब आया Satish Kaushik का रिएक्शन, एक्टर ने बताई प्रपोज करने की वजह

बॉलीवुड एक्ट्रेस नीना गुप्ता (Neena Gupta) अक्सर चर्चा में बनी रहती हैं। कभी वो अपनी बोल्ड स्टेटमेंट्स को लेकर तो कभी अपनी फिल्मों को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं। लेकिन आजकल वो अपनी ऑटोबायोग्रफी ‘सच कहूं तो’ को लेकर खबरों में बनी हुई हैं।

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस नीना गुप्ता (Neena Gupta) अक्सर चर्चा में बनी रहती हैं। कभी वो अपनी बोल्ड स्टेटमेंट्स को लेकर तो कभी अपनी फिल्मों को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं। लेकिन आजकल वो अपनी ऑटोबायोग्रफी ‘सच कहूं तो’ को लेकर खबरों में बनी हुई हैं। एक्ट्रेस ने इस किताब में अपनी ज़िंदगी के उन किस्सों को बताया जो शायद ही किसी को पता हों। उन्हीं में से एक है सतीश कौशिक (Satish Kaushik) का।

neena gupta

अपनी बुक में नीना ने खुलासा किया है कि जब वो प्रेग्नेंट थीं तब फिल्म एक्टर-डायरेक्टर सतीश कौशिक ने उन्हें शादी का ऑफर दिया था। सतीश नीना से शादी करना चाहते थे और उनकी होने वाली संतान को अपना नाम देना चाहते थे। जिसे नीना ने रिजेक्ट कर दिया था। अब इस पर सतीश कौशिक ने अपना रिएक्शन दिया है।

सतीश कौशिक ने बॉम्बे टाइम्स से बात करते हुए इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने बताया है कि क्यों उन्होंने नीना को उस वक्त शादी के लिए ऑफर दिया था। बकौल एक्टर, ‘हम लोग 1975 से दोस्त हैं, और तब से अब तक हमारी दोस्ती मज़बूत है। हम एक दूसरे को नैंसी और कौशिकन बुलाते हैं। मैं उनके परिवार को भी जानता हूं। हम दोनों करोल बाग में आसपास ही रहते थे, दिल्ली यूनिवर्सिटी में भी साथ थे और थिएटर में भी एक्टिव थे। नीना जब मेरे कॉलेज आई थी तो हंगामा मच जाता था, वो जिस तरह ख़ुद को रखती थी और बातें करती थी उससे हर कोई इंप्रेस हो जाता था। मेरे कुछ साल बाद उन्होंने भी एनएसडी ज्वॉइन कर लिया। फिल्म इंडस्ट्री में पहचान बनाने के लिए हम अपने-अपने तरीकों से संघर्ष करने लगे। हमने साथ में कई फिल्में कीं जैसे ‘जाने भी दो यारो’, ‘मंडी’ और ‘तेरे संग’। हालांकि अपनी-अपनी जर्नी में हम बिजी हो गए, लेकिन जब भी हम मिलते थे पुरानी यादें ताज़ा हो जाती थीं। जिस तरह नैंसी ने अपनी ज़िंदगी की मुश्किलों का सामना किया है मैं इसके लिए हमेशा उनकी सराहना करता हूं, उन्होंने बहुत बहादुरी से अपने जीवन की चुनौतियों का सामना किया है, खासकर तब जब वो मसाबा के वक्त प्रेग्नेंट थीं’।

Satish Kaushik

‘मैं उनकी इस बात के लिए सराहना करता हूं कि एक लड़की ने शादी के बगैर बच्चे को जन्म देने का फैसला लिया। उस वक्त एक सच्चे दोस्त की तरह मैं बस उनके साथ खड़ा रहा और उन्हें भरोसा दिया। मैं उन्हें लेकर बहुत चिंतित था और उन्हें अकेला महसूस नहीं होने देना चाहता था। इसलिए तो दोस्त होते हैं ना? जैसा कि किताब में लिखा है कि मैंने उसे शादी के लिए प्रपोज़ किया, तब बहुत मिक्स फीलिंग थी। वो मज़ाक भी था, फिर्क भी थी, सम्मान भी था और उनका समर्थन भी। मैंने अपनी बेस्ट फ्रेंड को उस वक्त सपोर्ट किया जब उसे जरूरत थी। मैंने उससे कहा, ‘मैं हूं ना तू चिंता क्यों करती है? ये सुनकर वो मुड़ी और मुझे देखकर उसकी आंखों में आंसू आ गए। उस दिन से हमारी दोस्ती और मजबूत हो गई। मुझे उस पर गर्व है कि वो एक अभिनेत्री के तौर पर बहुत अच्छा काम कर रही है और उसने बहुत अच्छे आदमी से शादी की है’।