newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Shahrukh Khan: बॉलीवुड के किंग खान हुए 55 साल के, 18 साल की उम्र में गौरी को दिल दे बैठे थे शाहरुख

Shahrukh Khan: बॉलीवुड के बादशाह और किंग खान यानी शाहरुख खान का आज जन्मदिन (Happy Birthday Shahrukh Khan) है। उनका जन्म 2 नवंबर 1965 को दिल्ली में हुआ था। वो आज 55 साल के हो गए है।

नई दिल्ली। बॉलीवुड के बादशाह और किंग खान यानी शाहरुख खान का आज जन्मदिन (Happy Birthday Shahrukh Khan) है। उनका जन्म 2 नवंबर 1965 को दिल्ली में हुआ था। वो आज 55 साल के हो गए है। शाहरुख खान कई सालों से करोड़ों दिलों पर राज करते आ रहे हैं। ना सिर्फ देश बल्कि विदेश में भी उनके फैंस हैं। आज उनके जन्मदिन के मौके पर हम आपको कुछ खास बातें बता रहे हैं।

shahrukh khan

बचपन से ही एक्टर बनना चाहते थे शाहरुख

शाहरुख बचपन से ही एक्टर बनना चाहते थे। शुरु से ही उनका अभिनय की तरफ झुकाव था। उन्होंने कई स्टेज शोज किए थे। उनकी हमेशा ही सराहना होती रही है। बाद में शाहरुख ने बैरी जॉन अकादमी से एक्टिंग की शिक्षा ली।

बचपन के दोस्त है अमृता सिंह और शाहरुख

बचपन के दिनों में एक्ट्रेस अमृता सिंह से शाहरुख की दोस्ती थी, जो बाद में मुंबई आकर फिल्मों में काम करने लगीं।

दिल्ली के हंसराज कॉलेज से ली बैचलर डिग्री

शाहरुख की पढ़ाई की बात करें तो उन्होंने दिल्ली के हंसराज कॉलेज से बैचलर डिग्री लेने के बाद जामिया मिलिया यूनिवर्सिटी से मास्टर्स की पढ़ाई शुरू की। लेकिन वो इसे पूरा करने से पहले ही एक्टिंग की दुनिया में चले गए और उनकी पढ़ाई अधूरी रह गई।

Shahrukh Khan Gauri Khan

18 साल की उम्र में गौरी को दिल दे बैठे थे

शाहरुख खान का जितना करियर फेमस है उतनी ही उनकी लव स्टोरी के भी चर्चे रहे थे। उन्होंने इपनी बचपन की दोस्त गौरी से शादी की। जब शाहरुख 18 साल के थे तो वो गौरी को दिल दे बैठे थे। तब गौरी मात्र 14 साल की थी। उन्होंने गौरी को दीवानों की तरह चाहा और उनके पीछे-पीछे वह दिल्ली से मुंबई चले गए।

मुंबई में ऐसे शुरु हुआ करियर

मुंबई आने के बाद शाहरुख ने टीवी पर काम शुरु किया। डीडी नेशनल पर ‘सर्कस’ और ‘फौजी’ जैसे धारावाहिकों में उन्होंने काम किया। जिसके बाद उन्हें बॉलीवुड में काम करने का मौका मिला। उनकी पहली फिल्म ‘दीवाना’ थी।

deewana movie

कम लोग ही जानते हैं कि शाहरुख ‘दीवाना’ से पहले ‘दिल आशना है’ की शूटिंग पूरी कर चुके थे। उन्होंने साइन भी पहले यही फिल्म की थी। फिल्मों के अलावा, शाहरुख खान टीवी पर भी सक्रिय रहे हैं। वह ‘केबीसी’, ‘क्या आप पांचवीं पास से तेज हैं?’, ‘जोर का झटका’ जैसे रियलिटी शो होस्ट कर चुके हैं।