newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Kangana Ranaut On Acid Attack: ‘सदमे में चली गई थी जब रंगोली पर हुआ था एसिड अटैक’, अपना दर्द बयां करते हुए कंगना ने याद किए पुराने दिन

Kangana Ranaut On Acid Attack: कंगना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें उन्होंने लिखा-  जब मैं टीनेजर थी तब किसी रोड़ साइड रोमियो ने मेरी पहन रंगोली के चेहरे पर एसिड फेंक दिया था

नई दिल्ली। इन दिनों दिल्ली के द्वारका मोड़ में हुए एसिड अटैक मामले के बाद एक बार फिर से सवाल उठने लगे हैं कि क्या दिल्ली में लड़कियां सेफ हैं। दिल्ली में स्कूल से वापस घर जाती 17 साल की लड़की पर दो बाइक सवार लोगों ने एसिड फेंक दिया। इस हमले का एक दर्दनाक वीडियो भी सामने आ चुका है। इस  हादसे ने कंगना के दिल में दबे सालों के दर्द को बाहर निकाल दिया। ऐसा इसलिए क्योंकि कंगना की बहन भी एसिड अटैक हादसे का शिकार हो चुकी है और इस हादसे से लड़ने के लिए कंगना ने लंबी लड़ाई लड़ी थी। अब एक बार फिर कंगना के जख्म ताजा हो गए हैं।

kangna1

सदमे में चली गई थीं कंगना

कंगना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें उन्होंने लिखा-  जब मैं टीनेजर थी तब किसी रोड साइड रोमियो ने मेरी बहन रंगोली के चेहरे पर एसिड फेंक दिया था,जिसके बाद रंगोली की 52 सर्जरी हुईं और वो  मेंटल और फिजिकल ट्रॉमा से बार-बार गुजरी..एक परिवार के तौर पर हम बिखर गए थे। मेरे अंदर भी डर बैठ गया था जिससे बाहर निकलने के लिए मुझे थेरेपी लेनी पड़ी थी। मुझे ऐसा लगता है कि मेरे पास से गुजरने वाला हर शख्स मुझपर एसिड न फेंक दे। इसी डर की वजह से जब भी मेरे पास से कोई बाइक वाला गुजरता तो मैं अपने चेहरे को थक लेती थी..ये मेरे लिए भयानक सदमा था जिससे लड़ने के लिए मुझे बहुत कुछ झेलना पड़ा। उन्होंने आगे लिखा- आज भी खतरनाक हमले रुक नहीं रहे हैं और अब हमें इन मामलों में सख्त से सख्त कार्रवाई करने की जरूरत हैं।

kangna

21 साल की उम्र में हुआ था रंगोली पर हमला

कंगना कई बार इस बात का जिक्र कर चुकी हैं कि उनकी बहन रंगोली एसिड अटैक सर्वाइवर हैं। बता दें कि रंगोली पर जब हमला हुआ था तो उनकी उम्र महज 21 साल की थी और इस हमले में उनकी एक आंख की रोशनी लगभग चली गई थी, उनका चेहरा बुरी तरह से झुलस गया था। इतना ही नहीं उनका एक कान और ब्रेस्ट तक नहीं बची थी। इतना सब होने के बाद भी रंगोली ने कभी हिम्मत नहीं हारी।