newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Amisha Patel: रांची कोर्ट से अमीषा पटेल को झटका, चेक बाउंस मामले में एक्ट्रेस को चुकानी होगी इतनी रकम

Amisha Patel: बीते दिनों फिल्म का मोशन पोस्टर रिलीज रिलीज किया था। फिल्में में पहले पार्ट की तरह ही अभिनेता सनी देओल, तारा सिंह के किरदार में नजर आएंगे। अमीषा पटेल, सकीना के किरदार में…वही, उत्कर्ष उनके बेटे जीत का किरदार निभाते हुए नजर आएंगे।

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस अमीषा पटेल इन दिनों में फिल्म गदर 2 को लेकर चर्चा में बनी हुई है। फिल्म पहला पार्ट गदर साल 2001 में रिलीज हुआ था। फिल्म में भारत-पाकिस्तान के बंटवारे को दिखाया गया था और साथ ही एक प्रेम कहानी दिखाई गई थी जो कि लोगों को काफी पसंद आई थी। फिल्म उस वक्त सुपरहिट रही थी। इस दौरान फिल्म ने ढाई सौ करोड़ का बिजनेस किया था। इस फिल्म को लेकर काफी समय से मांग हो रही थी इसका दूसरा पार्ट बनाया जाए।

अब फैंस की डिमांड पर 23 साल बाद इस फिल्म का दूसरा पार्ट यानी गदर 2 रिलीज होने वाला है। अगले महीने 11 अगस्त को फिल्म रिलीज हो रही है। बीते दिनों फिल्म का मोशन पोस्टर रिलीज रिलीज किया था। फिल्में में पहले पार्ट की तरह ही अभिनेता सनी देओल, तारा सिंह के किरदार में नजर आएंगे। अमीषा पटेल, सकीना के किरदार में…वही, उत्कर्ष उनके बेटे जीत का किरदार निभाते हुए नजर आएंगे।

Amisha Patel

अपनी फिल्म को लेकर तो एक्ट्रेस चर्चा में है ही साथ ही अब अपने एक मामले को लेकर भी वो चर्चा में हैं। बता दें, एक्ट्रेस पर ढाई करोड़ रुपए ठगने का आरोप है और चेक बाउंस मामले में उनके खिलाफ कोर्ट ने जुर्माना लगाया है। ये मामला रांची सिविल कोर्ट में जारी है। कोर्ट की तरफ से चेक बाउंस मामले में एक्ट्रेस पर 500 रुपए का जुर्माना लगाया गया है साथ ही मामले की अगली सुनवाई के लिए 7 अगस्त की तारीख को मुकर्रर किया गया है।

Amisha Patel

आरोप है कि अमीषा पटेल ने फिल्म देसी मैजिक बनाने के नाम पर अजय सिंह से ढाई करोड़ रुपए की ठगी की। अजय कुमार ने आरोप लगाते हुए कहा है कि फिल्म साल 2018 में रिलीज होनी थी लेकिन फिल्म रिलीज नहीं हुई। ऐसे में उन्होंने जब अपने पैसे वापस मांगे तो एक्ट्रेस काफी टालमटोल करने लगी। बाद में एक्ट्रेस ने जब उन्हें ढाई करोड रुपए और 50 लाख के दो चेक दिए तो वो बाउंस हो गए। इसी मामले में उन्होंने एक्ट्रेस के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। अब इस मामले में 7 अगस्त को सुनवाई होनी है। देखना होगा कि कोर्ट की सुनवाई में क्या फैसला निकल कर सामने आता है।