newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Singer Coco Lee Dies: नहीं रही अमेरिकी सिंगर और सॉन्ग राइटर कोको ली, आत्महत्या कर ले ली खुद की जान

Singer Coco Lee Dies: कोको ली का जन्म हांगकांग में हुआ था, हालांकि वो बचपन में ही अमेरिका शिफ्ट हो गईं थी। उनकी स्कूली और पढ़ाई भी अमेरिका से हुई। उन्होंने मंदारिन और अंग्रेजी में अपने सॉन्ग एल्बम जारी किए थे।इसके अलावा सिंगर  डिज्नी की हिट फिल्म मिलान के लिए भी आवाज दी है।

नई दिल्ली। हॉंग-कॉन बॉर्न अमेरिकी सिंगर और सॉन्ग राइटर कोको ली ने दुनिया को अलविदा कह दिया है। सिंगर की मौत 48 साल की उम्र में हुई हैं। खबर सामने आने के बाद से ही  सिंगर के फैंस के बीच शोक की लहर दौड़ पड़ी है। किसी को उम्मीद नहीं थी कि सबको अपने गानों की धुनों पर नचाने वाली सिंगर आत्महत्या कर लेगी। कहा जा रहा है कि सिंगर काफी समय से डिप्रेशन से गुजर रही थीं और 5 जुलाई को उन्होंने आत्महत्या करने की कोशिश की, हालांकि वो कोमा में चली गई और अब उनकी मौत हो गई। मौत की खबर सिंगर की बहन कैरोल और नेंसी ली ने सोशल मीडिया के जरिए फैंस को दी।

COCO1

बहनों ने दी निधन की जानकारी

कोको की बहनों ने निधन की जानकारी देते हुए कहा कि कोको आत्महत्या की कोशिश के बाद कोमा में चली गई थी। बहनों ने बताया कि कई सालों से कोको डिप्रेशन से जूझ रही थी। बता दें कि कोको ने घर पर ही आत्महत्या करने की कोशिश की थी। आनन-फानन में उसे अस्पताल लेकर जाया लेकिन बुधवार को कोको का निधन हो गया। निधन की खबर से हर कोई स्तब्ध है और कोको को नम आंखों से श्रद्धांजलि दे रहा है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Nancy Si Lin Lee (@nancy_yauyetei)


हांगकांग में हुआ था जन्म

कोको ली का जन्म हांगकांग में हुआ था, हालांकि वो बचपन में ही अमेरिका शिफ्ट हो गईं थी। उनकी स्कूली और पढ़ाई भी अमेरिका से हुई। उन्होंने मंदारिन और अंग्रेजी में अपने सॉन्ग एल्बम जारी किए थे।इसके अलावा सिंगर  डिज्नी की हिट फिल्म मिलान के लिए भी आवाज दी है। सिंगर ने ऑस्कर 2001 के लिए भी परफार्मेंस दी थी। उस दौरान उन्होंने हिडन ड्रैगन के साउंडट्रैक,क्राउचिंग टाइगर के साउंडट्रैक गाए थे।