newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

KK Death News: केके की बच सकती थी जान, पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर का बड़ा खुलासा, BJP सांसद ने अमित शाह को लिखा पत्र

KK Death News: बीजेपी सांसद सौमित्र खां ने केंद्रीय एजेंसी से जांच पड़ताल करवाने को लेकर, गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखा है। डॉक्टर ने बताया कि सिंगर को हार्ट ब्लॉकेज की समस्या थी। अगर समय रहते उन्हें सीपीआर दे दिया जाता तो उनकी जान बच सकती थी।

नई दिल्ली। बॉलीवुड के मशहूर सिंगर दिवंगत कृष्णकुमार कुन्नथ (केके) पंचतत्व में विलीन हो गए हैं। 02 जून 2022 दिन गुरुवार को केके का पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर ने कहा कि उनकी हार्ट आर्रटरीज या धमनियों में कई ब्लॉकेज थे। अगर उन्हें सही समय पर सीपीआर दे दिया जाता तो उनकी जान बचाई जा सकती थी। मुंबई के वर्सोवा शमशान घाट में उनकी अंतिम यात्रा निकली। उनके बेटे नकुल ने उन्हें मुखाग्नि दी। लेकिन, उनकी मौत ने पीछे कई सवाल छोड़ दिए। इनकी मौत से जुड़े कुछ सवाल अब भी उलझे हुए है। आपको बता दें कि सिंगर केके का मंगलवार रात लाइव कॉन्सर्ट में दिल का दौरा पड़ने की वजह से निधन हो गया था। दौरा पड़ने से कुछ घंटे पहले ही उन्होंने कोलकाता के ‘नजरुल मंच’ पर आयोजित एक कार्यक्रम में परफॉर्म भी किया था।

केके की जान बचाई जा सकती थी

बीजेपी सांसद सौमित्र खां ने केंद्रीय एजेंसी से जांच पड़ताल करवाने को लेकर, गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखा है। डॉक्टर ने बताया कि सिंगर को हार्ट ब्लॉकेज की समस्या थी। अगर समय रहते उन्हें सीपीआर दे दिया जाता तो उनकी जान बच सकती थी। दरअसल, कार्डियो पल्मोनरी रिससिटैशन (CPR) में बेहोश व्यक्ति की छाती पर दबाव दिया जाता है और आर्टिफिशियल सांसें दी जाती हैं, जिसकी वजह से फेफड़ों को ऑक्सीजन मिलती रहे। इससे व्यक्ति को  दिल का दौरा पड़ने में ,और सांस लेने की स्थिती में व्यक्ति को बचाया जा सकता है।

पहले से ही थी हार्ट की बिमारी

डॉक्टर ने कहा कि अगर सिंगर को बेहोश होने के समय ही सीपीआर दिया जाता तो उनकी जान बच सकती थी। गायक केके लंबे समय से इस बिमारी से जूझ रहे थे, जिसका कोई इलाज नहीं हुआ था। डॉक्टर ने कहा केके अपने लाइव के दौरान घूम रहे थे और ऑडियंश के साथ डांस भी कर रहे थे जिससे अत्यधिक उत्तेजना पैदा हुई, और उनका ब्लड सर्कुलेशन रूक गया और उनका निधन हो गया।