newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Sonu Sood: यूट्यूबर मनीष कश्यप का सपोर्ट कर बुरे फंसे सोनू सूद, यूजर्स ने उखाड़ डाले पुराने ट्वीट्स और दे दिया एक्टर को ज्ञान

Sonu Sood: सोनू सूद ने कल देर शाम  यूट्यूबर मनीष कश्यप का साथ देते हुए ट्वीट किया और लिखा- “जितना भी मैं मनीष कश्यप को जानता हूँ उसने हमेशा बिहार के लोगों के भले के लिए ही आवाज़ उठाई है

नई दिल्ली। यूट्यूबर मनीष कश्यप फिलहाल तमिलनाडु पुलिस की गिरफ्त में हैं और 14 अप्रैल तक के लिए न्यायिक हिरासत में हैं। यूट्यूबर मनीष पर तमिलनाडु में बिहारियों पर हुए अत्याचार को लेकर गलत वीडियो बनाकर सांप्रदायिक भावनाओं को भड़काने का आरोप लगा था। अब यूट्यूबर मनीष का सपोर्ट बी टाउन के दिलदार कहे जाने वाले एक्टर सोनू सूद ने किया है और ऐसा करने के बाद वो सोशल मीडिया यूजर्स के निशान पर आ गए हैं। तो चलिए पहले जानते हैं कि एक्टर ने क्या कहा और फिर यूजर्स का क्या कहना है।

Sonu Sood On Nepotism.

क्या लिखा सोनू सूद ने

सोनू सूद ने कल देर शाम  यूट्यूबर मनीष कश्यप का साथ देते हुए ट्वीट किया और लिखा- “जितना भी मैं मनीष कश्यप को जानता हूँ उसने हमेशा बिहार के लोगों के भले के लिए ही आवाज़ उठाई है। हो सकता है उस से कुछ गलती भी हुई हो। पर यह बात मैं यक़ीन से कह सकता हूँ कि वो देशहित के लिये ही लड़ा है। न्याय और कानून से ऊपर हमारे देश में कुछ नहीं। जो भी होगा सही ही होगा”। इस ट्वीट के बाद बवाल ज्यादा बढ़ गया है और यूजर्स यूट्यूबर के पुराने ट्वीट्स निकाल कर सोनू सूद को टैग कर रहे हैं और सवाल कर रहे हैं कि क्या वो ठीक हैं।

sonu sood

क्या कहा यूजर्स ने 

एक विशाल नाम के यूजर ने लिखा- “@SonuSood की यह बात तो ‘यकीन’ के साथ सही है कि आजकल मुस्लिमों के खिलाफ नफरत फैलाना ‘देशहित’ है”


एक दूसरे यूजर ने लिखा- जब मनीष कश्यप नफरत फैलाता है उस टाइम आप कहां चले जाते हो


एक दूसरे यूजर ने लिखा-“श्रीमान, देश में हिन्दू-मुस्लिम करने वाले, महात्मा गांधी जी को अपशब्द कहने वाला, दो राज्यों में वैमनस्य पैदा करने वाला , देश की क्षति करने वाला होता है, राष्ट्रवादी नहीं। मनिष कश्यप यही था । सांप्रदायिक सोच वाला व्यक्ति । आप उसके झांसे में कैसे आ गये!! -एक बिहारी”