newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

सौमित्र चटर्जी का 85 साल की आयु में निधन, राष्ट्रपति और पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि

बंग्ला सिनेमा के सदाबहार नायक सौमित्र चटर्जी (Soumitra Chatterjee) नहीं रहे। उनका रविवार को 85 वर्ष की अवस्था में लंबी बीमारी के बाद निधन (Soumitra Chatterjee Dies) हो गया। यह घोषणा कोलकाता के एक अस्पताल के मेडिकल बोर्ड ने की।

कोलकाता। बंग्ला सिनेमा के सदाबहार नायक सौमित्र चटर्जी (Soumitra Chatterjee) नहीं रहे। उनका रविवार को 85 वर्ष की अवस्था में लंबी बीमारी के बाद निधन (Soumitra Chatterjee Dies) हो गया। यह घोषणा कोलकाता के एक अस्पताल के मेडिकल बोर्ड ने की, जहां वह एक महीने से अधिक समय तक भर्ती थे। देश के प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उनके निधन पर शोक जताया है।

Saumitra Chatterjee
पीएम मोदी ने सौमित्र चटर्जी के निधन पर शोक जताते हुए ट्विटर पर लिखा, ”सौमित्र चटर्जी का निधन विश्व सिनेमा के साथ-साथ पश्चिम बंगाल और पूरे देश के सांस्कृतिक जीवन के लिए बहुत बड़ी क्षति है। उनके निधन से अत्यंत दुख हुआ है। परिजनों और प्रशंसकों के लिए मेरी संवेदनाएं। ओम शांति!”

राष्ट्रपित रामनाथ कोविंद ने लिखा, ”सौमित्र चटर्जी के प्रदर्शन ने उन्हें दादा साहेब फाल्के पुरस्कार, पद्म भूषण और लेगियन डी’होनूर सहित कई राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार दिए। उनके परिवार, फिल्म बिरादरी और दुनिया भर में उनके लाखों प्रशंसकों के प्रति संवेदना।”

सौमित्र चटर्जी बंग्ला सिनेमा के एक सदाबहार नायक रहे हैं। बंगला सिनेमा के इतिहास में उनका अपार योगदान रहा है। सिनेमा के अलावा व्यक्तिगत जीवन में भी उनकी छवि एक बेहद साधारण शख्स के रूप में रही है। उनके किरदारों में मध्यम वर्गीय बंगाली युवक की छवि झलकती थी। उस दौर में उत्तम कुमार जैसे नायक उनके समकक्ष रहे थे, जिन्हें महानायक के नाम से पुकारा जाता था।