newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Drugs Case: स्पेशल NDPS कोर्ट ने रीगल महाकाल को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा

ड्रग्स मामले (Drugs Case) में रिगल महाकाल (Regal Mahakal) की शुक्रवार को स्पेशल NDPS कोर्ट में पेशी हुई, जहां कोर्ट ने उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। इससे पहले उसका मेडिकल टेस्ट भी हुआ।

मुंबई। सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत से जुड़े ड्रग्स मामले (Drugs Case) में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने रिगल महाकाल (Regal Mahakal) को अरेस्ट किया था। एजेंसी ने उसे 9 दिसंबर को ड्रग्स सप्लाई करने के आरोप में धर दबोचा। जिसके बाद शुक्रवार को उसे मेडिकल टेस्ट के लिए ले जाया गया। इसके बाद उसकी स्पेशल NDPS कोर्ट में पेशी हुई, जहां कोर्ट ने उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

sushant regal mahakal

बता दें एनसीबी ने बड़ी छापेमारी की। जिसमें बडी मात्रा में ड्रग्स और कैश बारामद किया गया। इस सर्च में एनसीबी के 4 अधिकारी मौजूद रहे। स्थानीय पुलिस का सहयोग लेकर अधितारियों ने ढाई करोड़ के मलाना क्रीम, भारी मात्रा में अफीम और पार्टी ड्रग भी बरामद किए। एजेंसी की सर्च ने ड्रग के सप्लाई चेन का हड़ा खुलासा किया है।

अभी तक रिगल महाकाल के ड्रग सप्लाई चेन की अंतिम कड़ी माना जाता था, लेकिन रिगल महाकाल को मिलने वाला ड्रग मिल्लत नगर को इसी इमारत से जाता था, जहां एजेंसी ने छापा मारा। यानी ड्रग के सप्लाई का पहला अड्डा सामने आया, जहां से ढाई करोड़ रुपए का मनाला क्रीम, 13 लाख रुपए कैश और भारी मात्रा में अफीम भी मिला है।

जिस घर में एनसीबी ने छापा मारा उसका नाम आजम है। इसे रिगल का बॉस बताया जा रहा है। जो रिगल को ड्रग्स सप्लाय करता था। बता दें कि छापेमारी के दौरान 5 किलो मनाला क्रिम मिली, जिसकी कीमत 2.50 करोड़ रुपये है। वहीं 13 लाख रुपए की नगदी बरामद की गयी है। इसके अलावा छोटी मात्रा में अफीम और एक्सिटीसी बरामद किया गया।

Rhea Chakraborty & Showik Chakraborty

बता दें कि रीगल रिया और शोविक को ड्रग्स की सप्लाई करता था। जिसके एनसीबी ने पकड़ लिया। साथ ही भारी मात्रा में ड्रग्स भी बरामद किए। अब स्पेशल एनडीपीएस कोर्ट ने रीगल महाकाल को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। गौरतलब है कि जब से बॉलीवुड में ड्रग्स कनेक्शन सामने आया है, तब से एनसीबी लगातार इस मुद्दे से जुड़े लोगों को दबोच रही है।